Jan 2, 2025

bollywood: जब श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने भेजा फूलों से भरा ट्रक

Times Now Digital

श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए मनाना पड़ा

भले ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। लेकिन, श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए पापड़ बेलने पड़े थे।

Credit: instagram

'खुदा गवाह' की हीरोइन

दरअसल,जब 'खुदा गवाह' बन रही थी तब अमिताभ बच्चन चाहते थे कि श्री देवी इसकी हीरोइन बनें।

Credit: instagram

'आखिरी रास्ता' में कर चुके थे काम

इससे पहले दोनों ने दो फिल्मों में काम कर चुके थे। बिग बी जानते थे कि श्रीदेवी उनके साथ काम नहीं करेंगी।

Credit: instagram

श्रीदेवी को मनाने के लिए तरकीब निकाला

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने श्री देवी को अपने साथ काम करने के लिए मनाने के लिए एक हल निकाला।

Credit: instagram

फूलों से भरा ट्रक भेज दिया

दरअसल, उस वक्त श्रीदेवी गाने की शुटिंग कर रही थी। अमिताभ बच्चन ने वहीं पर फूलों से भरा एक ट्रक भेज दिया।

Credit: instagram

पास बुला कि फूलों की बारिश

श्रीदेवी को पास बुलाया और उन पर फूलों की बारिश कर दी थी।

Credit: instagram

इस तरह श्रीदेवी साथ काम करने के लिए मान गई

अमिताभ बच्चन की ये तरकीब काम कर गई और श्रीदेवी उनके साथ फिल्म करने के लिए मान गईं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: दिन रात 'घमंड' में चूर रहती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फैंस को भी देती है उल्टा जवाब!