कुलदीप राघव
Jan 18, 2023
हिंदी सिनेमा की सर्वाधिक देखी जाने वाली फिल्मों में से एक सूर्यवंशम 21 मई 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ऐसे कीर्तिमान बनाए जिन्हें छू पाना किसी भी फिल्म के लिए आसान नहीं।
Credit: Social-Media
जिस प्रकार बॉलीवुड में दूसरा अमिताभ बच्चन होना मुश्किल है, ठीक उसी तरह हिंदी सिनेमा में सूर्यवंशम जैसी दूसरी हिट होना असंभव सा है।
Credit: Social-Media
23 साल पहले 7 करोड़ के बजट से डायरेक्टर ईवीवी सत्यनारायण और प्रोड्यूसर जीआर शेषगिरि राव ने इस फिल्म को बनाया था।
Credit: Social-Media
अमिताभ बच्चन, दक्षिण भारतीय अदाकाराएं जयासुधा और सौंदर्या, कादर खान, अनुपम खेर ने इस फिल्म में लीड भूमिकाएं अदा की थीं।
Credit: Social-Media
जिस साल यह फिल्म रिलीज हुई उसी साल मैक्स लॉन्च हुआ। चैनल ने इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं। यही वजह है कि सूर्यवंशम मैक्स पर बार बार दिखाई जाती है।
Credit: Social-Media
सूर्यवंशम तमिल की फिल्म हिन्दी रीमेक है और इस कहानी पर अलग अलग भाषाओं में चार फिल्में बन चुकी हैं।
Credit: Social-Media
सूर्यवंशम का बजट महज 7 करोड़ था, जबकि फिल्म ने 12.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अगर आज के हिसाब से इसे देखें तो लगभग 102 करोड़ रुपये बनते हैं।
Credit: Social-Media
सूर्यवंशम की शूटिंग गुजरात, हैदराबाद और पोलोन्नारुवा के साथ साथ कैन्डी श्रीलंका में भी की कई। वहीं अमिताभ बच्चन की हवेली गुजरात के पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट को बनाया गया था।
Credit: Social-Media
बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने फिल्म की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए अपनी आवाज दी थी। फिल्म में भानु प्रताप के पोते के रोल में एक्टर आनंद वर्धन नजर आए थे। वह तेलुगू फिल्मों के दिग्गज एक्टर हैं।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स