Throwback: अमिताभ बच्चन एक्टिंग छोड़कर चलाना चाहते थे ऑटो-रिक्शा, फिर ऐसे पलटी किस्मत

Poonam Shukla

Jan 23, 2025

​​ऑटो-रिक्शा चलाना चाहते थे बिग बी​​

एक समय अमिताभ बच्चन ने अपनी फ्लॉप फिल्मों के कारण फिल्मी जगत को छोड़कर ऑटो-रिक्शा चलाने का मन बना लिया था।


Credit: instagram

​​'कौन बनेगा करोड़पति' में हुआ खुलासा​​

'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बात की।

Credit: instagram

​एक फिल्म ने बदली किस्मत ​​

अमिताभ ने बताया कि फ्लॉप फिल्म के कारण उन्होंने ऑटो-रिक्शा चलाने का मन बना लिया था, लेकिन एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी।

Credit: instagram

​​जंजीर फिल्म से बदली लाइफ​​

सलिम-जावेद ने उन्हें जंजीर फिल्म का ऑफर दिया जिसके बाद से उनका जीवन पूरा बदल गया।

Credit: instagram

You may also like

Anupama BTS Photos: राही को कोठारी खानदा...
सेट पर नखरे नहीं दिखाते हैं ये बॉलीवुड स...

​अमिताभ बच्चन ने बनवा लिया था ड्राइविंग लाइसेंस​

अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें फिल्मों में अच्छा काम नहीं मिलेगा तो वो टैक्सी चलाएंगे। जिस कारण उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लिया था।

Credit: instagram

​​जंजीर ने बदली लाइफ​​

11 मई 1973 को रिलीज हुई 'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन की लाइफ पूरी बदल दी थी।

Credit: instagram

​​4 सालों तक बिग बी ने किया था संघर्ष ​​

4 सालों तक संघर्ष करने के बाद अमिताभ बच्चन को फेम मिला था।

Credit: instagram

​इन फिल्मों से मिली पहचान​

अमिताभ बच्चन शोले, दीवार, जंजीर, अग्निपथ, डॉन, सत्ते पे सत्ता, सरकार, शहंशाह जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama BTS Photos: राही को कोठारी खानदान की बहु बनाएगी अनुपमा, पराग की निकालेगी हेकड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें