Oct 9, 2024

प्रेग्नेंसी रूमर्स में चांद सी खिलीं Ankita Lokhande, व्हाइट साड़ी में लगीं अप्सरा

ashna malik

व्हाइट साड़ी में खूबसूरत लगीं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने अपनी तस्वीरें व्हाइट साड़ी में शेयर की थीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा।

Credit: instagram

देसी लुक में लगाया ग्लैमर का तड़का

अंकिता लोखंडे ने इस साड़ी लुक में देसी के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का लगाया है। खुले बालों ने उनके लुक को और भी जबरदस्त बना दिया।

Credit: instagram

अंकिता लोखंडे की तारीफ में जुटे लोग

अंकिता लोखंडे की तस्वीरें देख पैंस भी तारीफ में जुट गए। एक यूजर ने लिखा, "बस इनकी तरह रोज खूबसूरत लगने की तमन्ना है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप रोज खूबसूरत लगने से थकती नहीं।"

Credit: instagram

अंकिता की फोटो पर आए ढेरों लाइक्स

अंकिता लोखंडे की फोटोज को अभी तक 95 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं कमेंट्स की बरसात भी थमने का नाम नहीं ले रही।

Credit: instagram

प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?

अंकिता लोखंडे को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। फैंस उनके एक वीडियो को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं।

Credit: instagram

अंकिता ने ढका था बेबी बंप?

अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी का आगे का पल्ला ठीक करती दिखाई दीं।

Credit: instagram

2021 में हुई थी अंकिता की शादी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में दिसंबर में शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​JHANAK 09 OCT: इस दशहरा अनिरुद्ध करेगा अर्शी के घमंड का अंत, झनक लेकर आएगी बहार​

ऐसी और स्टोरीज देखें