Jan 9, 2023

अनुज- अनुपमा ही नहीं, टीवी की इन जोड़ियों के किसिंग सीन ने मचा दी थी सनसनी

प्रियंका झा

​रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना

अनुज और अनुपमा का इंटीमेट सीन चर्चा में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस इस सीन की लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं

Credit: social-media

​नीति टेलर और पार्थ समथान

कैसी ये यारियां शो में नीति ट्रेलर और पार्थ समथान ने किसिंग सीन किया था। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है। इस शो ने दोनों की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया है।

Credit: social-media

​राम कपूर और साक्षी तंवर

बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर के इंटीमेट सीन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों पर अपना अनोखा जादू चलाया।

Credit: social-media

​करण कुंद्रा और सानवी तलवार

करण कुंद्रा और सानवी तलवार ने ये कहां आ गए हम शो में साथ में काम किया था। शो में दोनों के लिपलॉक सीन को देखकर फैंस के होश उड़ गए थे

Credit: social-media

​निया शर्मा और रवि दुबे

निया शर्मा और रवि दुबे ने जमाई राजा शो में काम किया था। शो में दोनों के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। निया ने एक इंटरव्यू में रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा था।

Credit: social-media

अंकित गेरा और रुपल त्यागी

अंकित गेरा और रुपल त्यागी ने सपने सुहाने लकड़पन शो में साथ काम किया था। ये शो हिट हुआ था और दोनों का किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था।

Credit: social-media

​राजीव खंडेलवाल और कृतिका कामरा

राजीव खंडेलवाल और कृतिका कामरा के किसिंग सीन ने बवाल मचा दिया था। टीवी शोज में इस तरह से सीन्स दिखाना उस समय में बड़ी बात होती थी।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: हाथों में हाथ डाले आए नजर Deepika- Ranveer, फोटोज देख फैंस बोले- नजर न लग जाए