टाइम्स नाउ नवभारत
May 19, 2023
अनुज को माया के साथ देखकर अनुपमा अपना आपा खो देती है, इसके बाद काव्या अनुपमा को संभालती है।
Credit: Star-Plus
अनुज और माया को एक साथ देखकर पाखी परेशान हो जाती है, वह पूजा को बीच में ही छोड़कर चली जाती है।
Credit: Star-Plus
माया कहती है कि समर और डिम्पी की शादी के लिए दोनों घर में फंक्शन होने चाहिए।सभी फैसला करते हैं कि कुछ फ़ंक्शन शाह हाउस में होंगे कुछ कपाड़िया हाउस में।
Credit: Star-Plus
अनुज माया को कहता है कि मैं कपाड़िया हाउस नहीं जाऊँगा, तभी माया कहती है कि उस घर से अनुपमा की यादें जुड़ी हैं इसलिए नहीं जाना चाहते।
Credit: Star-Plus
बापूजी अनुपमा की यह हालत देखकर परेशान हैं। शो में आगे दिखाया जाएगा कि बापूजी अनुज से अकेले में बात करने की कोशिश करेंगे।
Credit: Star-Plus
वहां अनुज अनुपमा से मिलने की कोशिश करेगा वह अनुपमा को अकेला देखकर उसके कमरे में जाएगा, जहां दोनों के बीच अपने अपने मन की बातें होंगी ।
Credit: Star-Plus
वनराज अनुज को अनुपमा के कमरे में जाते हुए देख लेता है और माया भी अनुज को ढूँढती है, दोनों को यह जानकर मिर्ची लगती है कि वे एकसाथ हैं।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स