​ANUPAMA 5 TWIST : अनुपमा से मिलने जाएगा अनुज, वनराज-माया को लगेगी आग ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 19, 2023

​अनुपमा ने संभाला आपा ​

अनुज को माया के साथ देखकर अनुपमा अपना आपा खो देती है, इसके बाद काव्या अनुपमा को संभालती है।

Credit: Star-Plus

​पाखी हुई परेशान ​

अनुज और माया को एक साथ देखकर पाखी परेशान हो जाती है, वह पूजा को बीच में ही छोड़कर चली जाती है।

Credit: Star-Plus

​शादी के लिए सजेंगे दोनों घर ​

माया कहती है कि समर और डिम्पी की शादी के लिए दोनों घर में फंक्शन होने चाहिए।सभी फैसला करते हैं कि कुछ फ़ंक्शन शाह हाउस में होंगे कुछ कपाड़िया हाउस में।

Credit: Star-Plus

​अनुज नहीं जाएगा कपाड़िया हाउस ​

अनुज माया को कहता है कि मैं कपाड़िया हाउस नहीं जाऊँगा, तभी माया कहती है कि उस घर से अनुपमा की यादें जुड़ी हैं इसलिए नहीं जाना चाहते।

Credit: Star-Plus

​बापूजी करेंगे अनुज से बात ​

बापूजी अनुपमा की यह हालत देखकर परेशान हैं। शो में आगे दिखाया जाएगा कि बापूजी अनुज से अकेले में बात करने की कोशिश करेंगे।

Credit: Star-Plus

​अनुज जाएगा अनुपमा से मिलने ​

वहां अनुज अनुपमा से मिलने की कोशिश करेगा वह अनुपमा को अकेला देखकर उसके कमरे में जाएगा, जहां दोनों के बीच अपने अपने मन की बातें होंगी ।

Credit: Star-Plus

​वनराज माया को लगेगी मिर्ची ​

वनराज अनुज को अनुपमा के कमरे में जाते हुए देख लेता है और माया भी अनुज को ढूँढती है, दोनों को यह जानकर मिर्ची लगती है कि वे एकसाथ हैं।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंडियन लुक में ट्रोल हुई सारा तो इस बार बदल लिया पूरा लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें