ANUPAMA 5 BIG TWIST: अनुपमा का दिल को तोड़कर अनुज ने मारी माया संग शादी में ग्रैंड एंट्री
टाइम्स नाउ नवभारत
समर की शादी
शाह हाउस में समर की शादी की तैयारियां जोर शोर पर है। शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं।
Credit: Star-Plus
काव्या भी पहुंची
शादी में शामिल होने वनराज की दूसरी पत्नी काव्या भी पहुंच जाती है। काव्या को देखकर सभी हैरान जो जाते हैं, बा काव्या से कहती है मुझे नहीं लगा था तुम दोबारा इस घर में आओगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा के मन की बेचैनी
अनुपमा शाह हाउस जाने के लिए निकलती है तभी उसे याद आता है कि शादी में अनुज और माया भी आने वाले हैं, यह सोचकर अनुपमा बेचैन हो जाती है ।
Credit: Star-Plus
माया संग पहुंचा अनुज
वहीं अनुज माया और छोटी के साथ अहमदाबाद पहुंच जाता है। अनुज अनुपमा से मिलने के लिए बेचैन है वहीं मन में डर भी नज़र आता है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा से होगा सामना
अनुज और अनुपमा का सामना घर के बाहर हो जाएगा जहां दोनों एक दूसरे को देखकर अपने पुराने दिन याद करने लगते हैं।
Credit: Star-Plus
छोटी के बदले तेवर
अनुपमा छोटी को देखकर बहुत खुश होती है लेकिन छोटी अनुपमा से बात भी नहीं करती और माया अनुज का हाथ पकड़कर चली जाती है।
Credit: Star-Plus
अनुज वनराज में टक्कर
वनराज अनुज को देखकर परेशान हो जाता है। अनुज और वनराज एक दूसरे को ताने देने लगते है।
Credit: Star-Plus
बरखा अधिक भी पहुंचे शाह हाउस
बरखा, अधिक और पाखी भी शादी वाले घर में आ गए हैं। सभी शाह हाउस पर मिलने वाले हैं।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: प्यार के चक्कर में जाति-धर्म भूले ये सितारे, चुन लिया दूसरे धर्म का जीवनसाथी