Apr 22, 2023

10 Twist: अनुपमा को मारेगा लकवा, काव्या पर होगा हमला

Medha Chawla

अनुज हुआ बीमार

नए एपिसोड में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुज बीमार होने वाला है। ऐसे में माया बड़े से बड़े डॉक्टर को बुलवा लेगी लेकिन अनुज की बीमारी ठीक नहीं होती।

Credit: instagram

अनुपमा के घर पहुंचा अनुज

अब ट्विस्ट ये है कि अनुज बिना माया को बताये अनुपमा के घर जा पहुंचेगा। उस समय अनुपमा बच्चों को डांस सिखा रही होगी। अपनी अनु को सामने देख अनुज खुश हो जायेगा।

Credit: instagram

काव्या करेगी मदद

काव्या, वनराज के खिलाफ जा कर अनुज और अनुपमा को मिलवाने में मदद करेगी। लेकिन सवाल ये है कि अनुज की वापसी के बाद क्या अनुपमा उसे माफ़ कर पायेगी?

Credit: instagram

काव्या का तलाक

काव्या अब तलाक के कागजात तैयार करवाकर वनराज के चेहरे पर फेंक देगी। वनराज बहुत खुश दिखाई देगा क्योंकि आखिरकार उसका सपना सच हो रहा है।

Credit: instagram

काव्या पर हमला

अब कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब वनराज, काव्या पर हमला कराएगा। कुछ गुंडों को वनराज हायर करेगा और काव्या पर जानलेवा हमला कराएगा।

Credit: instagram

डिंपी का असली चेहरा

आगे कहानी में समर का एक्सीडेंट हो जाएगा। तब डिंपी का असली चेहरा सामने आएगा। वो समर की देखभाल करने से मना कर देगी और दोनों का रिश्ता टूट जाएगा।

Credit: instagram

पाखी लेगी बदला

पाखी, बरखा को सबक सिखाने कपाड़िया मेंशन पहुंच चुकी है। पाखी को वहां देखकर बरखा का पारा चढ़ जाता है। पाखी करती है, 'ये घर मेरी मम्मी का है और मैं जब तक चाहूं यहां रहूंगी।' इतना ही नहीं, वह ऑफिस ज्वॉइन करने का भी फैसला करती है।

Credit: instagram

नई अनुपमा

शाह हाउस में अब नई अनुपमा देखने को मिलेगी। कहानी के मुताबिक किंजल ही है जो अनुपमा के पदचिन्हों पर चलेगी और घर की नई बहू अनुपमा बनकर दिखाएगी।

Credit: instagram

अनुपमा होगी बीमार

नियति एक बार फिर एक बड़ा खेल खेलेगी, क्योंकि अनुपमा एक घातक दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। ये एक्सीडेंट इतना खतरनाक होगा कि अनुपमा अब लकवाग्रस्त हो जाएगी।

Credit: instagram

बरखा जीतेगी जंग

अनुपमा सीरियल में अब लीप के बाद बरखा की जीत होगी। बरखा अपने बुरे इरादों में सफल हो जाएगी और वो अब कपाड़िया इम्पायर की नई मालकिन बनेगी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ब्लू टिक हटने से इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, एलन मस्क को ट्वीट कर लगाई क्लास