टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 16, 2023
शो में अनुपमा अनारकली बनकर डांस करेगी। डांस देखकर सभी अनु वाहवाही करेंगे।
Credit: Star-Plus
अनुपमा गुरु मां के आगे हाथ जोड़कर खड़ी होती है और कहती है कि मुझे आज वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा पहला बच्चा होने पर हुआ था फिर वह अपने पुराने दिन याद करने लगती है।
Credit: Star-Plus
अनुज भी अनुपमा को देखने गुरुकुल चला जाएगा। अनुज को देखकर गुरु मां हैरान होगी।
Credit: Star-Plus
माया को जब पता चलता है कि अनुज अनुपमा से मिलने गया है तो वह पागल हो जाती है और गुस्से में बड़बड़ाने लगती है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा गुरु मां के पैरों में गिर जाती है और उनसे माफ़ी मांगती है।वह कहती है कि माया का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है उसकी तरफ से मैं माफी मांगती हूँ।
Credit: Star-Plus
माया अनुज के पीछे पीछे गुरुकुल चली जाएगी। वहाँ जाकर वह मीडिया के सामने अनुपमा की बेइज्जती करने की कोशिश करेगी।
Credit: Star-Plus
माया गुरुकुल पहुँच जाती है वह मीडिया के सामने अनुपमा को ग़ुस्से में कहेगी कि तुम में ऐसा क्या है कि हर कोई तुमसे प्यार करता है। छोटी से लेकर अनुज तक हर कोई तुम्हारा दीवाना है।
Credit: Star-Plus
माया की ऐसी हरकत देखकर गुरु मां का पारा बढ़ जाएगा वह अनुपमा से कहेगी कि ये क्या तमाशा है। मैंने तुम पर इतना पैसा लगाया है, तुम मेरी नाक कटवा रही हो।
Credit: Star-Plus
आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा से कहता है कि वह जाने से पहले आखिरी बार मिलना चाहता है लेकिन अनुपमा उसके प्यार को ठुकरा कर चली जाएगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स