​ANUPAMA 5 TWIST : अनुपमा की सरेआम बेइज्जती करेगी माया, गुरुमां के पैरों में गिरेगी अनुपमा ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 16, 2023

​अनारकली बनी अनुपमा ​

शो में अनुपमा अनारकली बनकर डांस करेगी। डांस देखकर सभी अनु वाहवाही करेंगे।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा ने याद किए खुशी के पल ​

अनुपमा गुरु मां के आगे हाथ जोड़कर खड़ी होती है और कहती है कि मुझे आज वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा पहला बच्चा होने पर हुआ था फिर वह अपने पुराने दिन याद करने लगती है।

Credit: Star-Plus

​अनुज पहुँचा गुरुकुल ​

अनुज भी अनुपमा को देखने गुरुकुल चला जाएगा। अनुज को देखकर गुरु मां हैरान होगी।

Credit: Star-Plus

​माया को लगा झटका​

माया को जब पता चलता है कि अनुज अनुपमा से मिलने गया है तो वह पागल हो जाती है और गुस्से में बड़बड़ाने लगती है।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां के पैरों में गिरी अनुपमा ​

अनुपमा गुरु मां के पैरों में गिर जाती है और उनसे माफ़ी मांगती है।वह कहती है कि माया का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है उसकी तरफ से मैं माफी मांगती हूँ।

Credit: Star-Plus

​सरेआम करेगी बेइज्जती ​

माया अनुज के पीछे पीछे गुरुकुल चली जाएगी। वहाँ जाकर वह मीडिया के सामने अनुपमा की बेइज्जती करने की कोशिश करेगी।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा को करेगी बदनाम ​

माया गुरुकुल पहुँच जाती है वह मीडिया के सामने अनुपमा को ग़ुस्से में कहेगी कि तुम में ऐसा क्या है कि हर कोई तुमसे प्यार करता है। छोटी से लेकर अनुज तक हर कोई तुम्हारा दीवाना है।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां को आया गुस्सा ​

माया की ऐसी हरकत देखकर गुरु मां का पारा बढ़ जाएगा वह अनुपमा से कहेगी कि ये क्या तमाशा है। मैंने तुम पर इतना पैसा लगाया है, तुम मेरी नाक कटवा रही हो।

Credit: Star-Plus

​अनुज के प्यार को मारी लात ​

आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा से कहता है कि वह जाने से पहले आखिरी बार मिलना चाहता है लेकिन अनुपमा उसके प्यार को ठुकरा कर चली जाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OMG... 'पठान' से आधे टिकिट भी नहीं बेच पायी 'आदिपुरुष', 'वार' ने भी दी पटखनी

ऐसी और स्टोरीज देखें