​Anupama 7 Twist: पता चलेगा मालती देवी के बेटे का सच, समर पर टूटेगा दुखों का पहाड़ ​

archana vashisht

Sep 18, 2023

छानबिन में लगी अनुपमा

अनुपमा मालती देवी के बेटे का पता ;लगाने गुरुकुल जाती है. जहाँ उसके हाथ कई सबूत लगते हैं.

Credit: Star-Plus

अनुज की उम्र का है बेटा

अनुपमा अनुज को बताती है कि उनका बेटा आपकी उम्र का है.

Credit: Star-Plus

जल्दी चलेगा पता

अनुपमा कहती है कि उनके बेटे को ढूँढना पड़ेगा. मैं जल्द से जल्द पता लगाकर रहूंगी.

Credit: Star-Plus

रोता हुआ आया समर

समर सुबह-सुबह रोता हुआ अनुपमा के पास आता है.

Credit: Star-Plus

टुटा दुखों का पहाड़

समर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट जाता है.. उसके सबसे खास दोस्त की मौत हो जाती है.

Credit: Star-Plus

अनुपमा का जीवन

अनुपमा के जीवन में दुःख कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बार-बार नई मुसीबत से वह परेशान हो जाती है.

Credit: Star-Plus

मालती देवी को आया याद

अनुपमा मालती देवी को उसका अतीत याद दिलाने की कोशिश करती है.

Credit: Star-Plus

बेटे के लिए रोएगी गुरु मां

गुरु मां अपने बेटे से मिलने के लिए बेताब है. वह बार-बार उसे याद करती है.

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​YRKKH 5 TWIST : बिरला फैमिली की मुसीबत दूर करने पहुची अक्षरा, अभि के मन में जगा प्यार​

ऐसी और स्टोरीज देखें