​ANUPAMA 7 TWIST: नकुल की चाल में फंसी अनुपमा, एक झटके में बदल जाएगा सारा खेल ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 19, 2023

​शाह हाउस में छिड़ी बहस ​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में सबको माया की हरकत का पता चलता है। माया की विडियो देख सब उसे सुनाने लगते हैं।

Credit: Star-Plus

​पाखी और डिम्पी की होगी लड़ाई ​

पाखी डिम्पी से कहती है कि माया को बोलो वह ये ड्रामा बंद करे तभी डिम्पी को ग़ुस्सा आता है और कहती है कि वह कोई ड्रामा नहीं कर रही उसे मानसिक बीमारी है।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा जाएगी अनुज से दूर ​

अनुपमा फ़ैसला कर लेती है कि अब उसे सबसे दूर जाना है और अपने सपनों को जीना है। वह अनुज से अलविदा लेगी।

Credit: Star-Plus

​नकुल करेगा अनुपमा से मुक़ाबला ​

आगे शो में दिखाया जाएगा कि नकुल गुरु मां से कहता है कि अभी भी समय है आप अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी बनाने से पहले एक बार फिर सोच लो। वह कहता है कि आप मेरा और अनुपमा का मुक़ाबला करवा लो जो जीते उसी को ये जिम्मेदारी देना।

Credit: Star-Plus

​चाल चलेगा नकुल ​

नकुल अनुपमा को हराने की चाल चलेगा वह अनुपमा के पैरों में कांच डाल देगा अनुपमा डान्स करते करते कांच पर पैर रख देगी और गिर जाएगी।

Credit: Star-Plus

​शाह हाउस छोड़कर आएगी बा​

बा डिम्पी से परेशान होकर शाह हाउस छोड़ देगी और अनुपमा के पास आकर रोने लगेगी।

Credit: Star-Plus

​अनुज अनुपमा की आख़िरी मुलाक़ात ​

शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है अनुपमा अमेरिका जाने से पहले अनुज से मिलने जाएगी और दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ेगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड के इन बड़े परिवारों में होती है खट-पट, दुश्मनी रखते हैं घरवाले

ऐसी और स्टोरीज देखें