टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 19, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में सबको माया की हरकत का पता चलता है। माया की विडियो देख सब उसे सुनाने लगते हैं।
Credit: Star-Plus
पाखी डिम्पी से कहती है कि माया को बोलो वह ये ड्रामा बंद करे तभी डिम्पी को ग़ुस्सा आता है और कहती है कि वह कोई ड्रामा नहीं कर रही उसे मानसिक बीमारी है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा फ़ैसला कर लेती है कि अब उसे सबसे दूर जाना है और अपने सपनों को जीना है। वह अनुज से अलविदा लेगी।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि नकुल गुरु मां से कहता है कि अभी भी समय है आप अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी बनाने से पहले एक बार फिर सोच लो। वह कहता है कि आप मेरा और अनुपमा का मुक़ाबला करवा लो जो जीते उसी को ये जिम्मेदारी देना।
Credit: Star-Plus
नकुल अनुपमा को हराने की चाल चलेगा वह अनुपमा के पैरों में कांच डाल देगा अनुपमा डान्स करते करते कांच पर पैर रख देगी और गिर जाएगी।
Credit: Star-Plus
बा डिम्पी से परेशान होकर शाह हाउस छोड़ देगी और अनुपमा के पास आकर रोने लगेगी।
Credit: Star-Plus
शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है अनुपमा अमेरिका जाने से पहले अनुज से मिलने जाएगी और दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ेगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स