टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 22, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि तोषु अनुपमा से कहता है कि वो और किंजल अलग रहना चाहते हैं।
Credit: Star-Plus
अनुपमा तोषु से कहती है कि तू एक बार पहले भी घर छोड़कर गया था क्या हुआ था याद है? पहले किंजल से तो पूछ ले वो तेरे साथ रहना चाहती भी है या नहीं।
Credit: Star-Plus
वहीं समर और डिम्पी पगफेरे की रस्म के लिए कपाड़िया हाउस जाते हैं। जहां बरखा डिम्पी के कान भरती है।
Credit: Star-Plus
बरखा डिम्पी से कहती है कि कुछ हो जाए तुम्हें शाह हाउस छोड़कर नहीं जाना है। उनके घर में रहकर ही राज करना है।
Credit: Star-Plus
माया का तमाशा देखकर गुरु मां परेशान हो जाती है। वह सोचती है कि कहीं अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाने का मेरा फैसला गलत तो नहीं
Credit: Star-Plus
गुरु मां को परेशान देखकर नकुल आग में घी डालने का काम करेगा। वह गुरु मां से कहता है कि आप एक बार दोबारा सोच लो और अनुपमा का मेरे साथ मुक़ाबला करवा लो।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को हराने के लिए नकुल चाल चलेगा वह गुलाब के पत्तों में कांच के टुकड़े छिपा देगा और नाचते नाचते उसे ज़मीन पर गिरा देगा।
Credit: Star-Plus
अनुपमा के पैरों में कांच के टुकड़े लग जाएगे और वह नाचते नाचते गिर जाएगी।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि गुरुमां कहती है ये कांच के टुकड़े किसने डाले सीसीटीवी में देखो। जल्द ही नकुल का पर्दाफाश होते हुए दिखाया जाएगा।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स