​​ANUPAMA 7 TWIST : कांच पर नाचकर परीक्षा देगी अनुपमा, नकुल का खेल होगा खत्म ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 22, 2023

​घर से जाएगा तोषु ​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि तोषु अनुपमा से कहता है कि वो और किंजल अलग रहना चाहते हैं।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा लगाएगी लताड़ ​

अनुपमा तोषु से कहती है कि तू एक बार पहले भी घर छोड़कर गया था क्या हुआ था याद है? पहले किंजल से तो पूछ ले वो तेरे साथ रहना चाहती भी है या नहीं।

Credit: Star-Plus

​समर डिम्पी पहुँचे कपाड़िया हाउस ​

वहीं समर और डिम्पी पगफेरे की रस्म के लिए कपाड़िया हाउस जाते हैं। जहां बरखा डिम्पी के कान भरती है।

Credit: Star-Plus

​बरखा कहेगी डिम्पी से ये बात ​

बरखा डिम्पी से कहती है कि कुछ हो जाए तुम्हें शाह हाउस छोड़कर नहीं जाना है। उनके घर में रहकर ही राज करना है।

Credit: Star-Plus

इब्राहिम अली को डेट कर रही है पलक तिवारी

​गुरु मां को हुई चिंता ​

माया का तमाशा देखकर गुरु मां परेशान हो जाती है। वह सोचती है कि कहीं अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाने का मेरा फैसला गलत तो नहीं

Credit: Star-Plus

​आग में घी डालेगा नकुल ​

गुरु मां को परेशान देखकर नकुल आग में घी डालने का काम करेगा। वह गुरु मां से कहता है कि आप एक बार दोबारा सोच लो और अनुपमा का मेरे साथ मुक़ाबला करवा लो।

Credit: Star-Plus

​नकुल की चाल ​

अनुपमा को हराने के लिए नकुल चाल चलेगा वह गुलाब के पत्तों में कांच के टुकड़े छिपा देगा और नाचते नाचते उसे ज़मीन पर गिरा देगा।

Credit: Star-Plus

​कांच पर नाचेगी अनुपमा ​

अनुपमा के पैरों में कांच के टुकड़े लग जाएगे और वह नाचते नाचते गिर जाएगी।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां करेगी पर्दाफाश ​

आगे शो में दिखाया जाएगा कि गुरुमां कहती है ये कांच के टुकड़े किसने डाले सीसीटीवी में देखो। जल्द ही नकुल का पर्दाफाश होते हुए दिखाया जाएगा।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सपनों के पीछे भागते-भागते ऐसे गिरे ये सितारे कि चढ़ गया था करोड़ों का कर्जा

ऐसी और स्टोरीज देखें