ANUPAMA 7 TWIST : अनुपमा के पैरों में गिरकर भीख मांगेगा नकुल, शो में मचेगा धमाल

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 23, 2023

​अनुपमा के पैरों में लगी चोट ​

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के पैरों में नाचते नाचते कांच लग जाता है और वह गिर जाती है।

Credit: Star-Plus/-Anupama

अनुपमा को होगा शक

तभी अनुपमा को नकुल पर शक होगा। उसे पता चल जाएगा कि ये कांच के टुकड़े नकुल ने ही फेंके हैं।

Credit: Star-Plus/-Anupama

बेबिका ध्रुवे ने दी मनीषा रानी को चेतावनी

​नकुल को होगा गलती का एहसा​

अनुपमा ये इल्ज़ाम अपने सिर ले लेती है। तभी नकुल को अपनी गलती का एहसास होगा और वह अनुपमा से माफ़ी माँगेगा।

Credit: Star-Plus/-Anupama

​अनुपमा के पैरों में गिरा नकुल ​

नकुल अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता है और कहता है ये सब मैंने जलन में किया है मुझे माफ़ कर दो।

Credit: Star-Plus/-Anupama

​काव्या को लेने जाएगा वनराज ​

शो का ड्रामा अभी खत्म नहीं होगा वनराज काव्या के साथ हॉस्पिटल जाता है जहां वह काव्या से घर वापस चलने की बात कहता है।

Credit: Star-Plus/-Anupama

​शाह हाउस देगा अनुपमा को पार्टी

उधर शाह हाउस में सभी प्लान बनाते हैं कि अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले सभी उसे फेयरवेल पार्टी देंगे और अनुपमा को अच्छी यादों के साथ विदा करेंगे।

Credit: Star-Plus/-Anupama

​माया को लगेगी आग ​

माया अनुज को अनुपमा का नाम रटते देख आग बबूला हो जाएगी और घर में तांडव कर देगी।

Credit: Star-Plus/-Anupama

​अनुपमा को गोद में लेगा अनुज ​

आगे शो और ज्यादा दिलचस्प होगा। अनुज और अनुपमा रास्ते में टकरा जाते हैं। अनुज अनुपमा के पैरों की चोट देखता है और उसे गोद में उठा लेता है।

Credit: Star-Plus/-Anupama

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​YRKKH 5 TWIST : अबीर को सच बताने का लेंगे फैसला, अभिनव के पैरों तले खिसकेगी जमीन​

ऐसी और स्टोरीज देखें