टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 23, 2023
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के पैरों में नाचते नाचते कांच लग जाता है और वह गिर जाती है।
Credit: Star-Plus/-Anupama
तभी अनुपमा को नकुल पर शक होगा। उसे पता चल जाएगा कि ये कांच के टुकड़े नकुल ने ही फेंके हैं।
Credit: Star-Plus/-Anupama
अनुपमा ये इल्ज़ाम अपने सिर ले लेती है। तभी नकुल को अपनी गलती का एहसास होगा और वह अनुपमा से माफ़ी माँगेगा।
Credit: Star-Plus/-Anupama
नकुल अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता है और कहता है ये सब मैंने जलन में किया है मुझे माफ़ कर दो।
Credit: Star-Plus/-Anupama
शो का ड्रामा अभी खत्म नहीं होगा वनराज काव्या के साथ हॉस्पिटल जाता है जहां वह काव्या से घर वापस चलने की बात कहता है।
Credit: Star-Plus/-Anupama
उधर शाह हाउस में सभी प्लान बनाते हैं कि अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले सभी उसे फेयरवेल पार्टी देंगे और अनुपमा को अच्छी यादों के साथ विदा करेंगे।
Credit: Star-Plus/-Anupama
माया अनुज को अनुपमा का नाम रटते देख आग बबूला हो जाएगी और घर में तांडव कर देगी।
Credit: Star-Plus/-Anupama
आगे शो और ज्यादा दिलचस्प होगा। अनुज और अनुपमा रास्ते में टकरा जाते हैं। अनुज अनुपमा के पैरों की चोट देखता है और उसे गोद में उठा लेता है।
Credit: Star-Plus/-Anupama
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स