archana vashisht
Mar 26, 2024
अनुपमा के सेट पर होली का जश्न होगा जिसमें सभी मिलकर मस्ती करने वाले हैं।
Credit: Hotstar
होली पार्टी में अनुज और श्रुति दोनों आएंगे। लेकिन अनुज अनुपमा से बात नहीं करेगा न ही होली की बधाई देगा।
Credit: Hotstar
अनुज अनुपमा को इग्नोर कर के चला जाएगा तभी अनुपमा अनुज के साथ खेली पहली होली को याद करेगी ।
Credit: Hotstar
तोशु होली पार्टी में गुलाल लगाकर ढोल वाला बनकर आता है । वह अनुपमा से डरता हुआ होली में आता है।
Credit: Hotstar
पार्टी में तोशु के पहचान आने के बाद अनुपमा उसका हाथ पकड़कर जेल भेजेगी और उसे सजा दिलाएगी।
Credit: Hotstar
सभी मिलकर होली मनाएगे लेकिन जब तोशु का पता चलेगा तो हर कोई हैरान हो जाएगा। अनुपमा तोशु को जेल भेजने के लिए किसी की नहीं सुनेगी ।
Credit: Hotstar
टीटू को स्पेशल होली पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया जाता है। उसे देखकर वनराज को गुस्सा आ जाता है ।
Credit: Hotstar
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स