ANUPAMA 7 TWIST: तोशु को सलाखों के पीछे डालेगी अनुपमा, होली के रंग में पड़ेगा भंग

archana vashisht

Mar 26, 2024

होली का जश्न

अनुपमा के सेट पर होली का जश्न होगा जिसमें सभी मिलकर मस्ती करने वाले हैं।

Credit: Hotstar

अनुज भी खेलेगा होली

होली पार्टी में अनुज और श्रुति दोनों आएंगे। लेकिन अनुज अनुपमा से बात नहीं करेगा न ही होली की बधाई देगा।

Credit: Hotstar

याद आएंगे पुराने दिन

अनुज अनुपमा को इग्नोर कर के चला जाएगा तभी अनुपमा अनुज के साथ खेली पहली होली को याद करेगी ।

Credit: Hotstar

छिपकर आया तोशु

तोशु होली पार्टी में गुलाल लगाकर ढोल वाला बनकर आता है । वह अनुपमा से डरता हुआ होली में आता है।

Credit: Hotstar

अनुपमा भेजेगी जेल

पार्टी में तोशु के पहचान आने के बाद अनुपमा उसका हाथ पकड़कर जेल भेजेगी और उसे सजा दिलाएगी।

Credit: Hotstar

रंग में पड़ेगा भंग

सभी मिलकर होली मनाएगे लेकिन जब तोशु का पता चलेगा तो हर कोई हैरान हो जाएगा। अनुपमा तोशु को जेल भेजने के लिए किसी की नहीं सुनेगी ।

Credit: Hotstar

टीटू को देखकर भड़का वनराज

टीटू को स्पेशल होली पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया जाता है। उसे देखकर वनराज को गुस्सा आ जाता है ।

Credit: Hotstar

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'बड़े मियां छोटे मियां' बनने के लिए अक्षय-टाइगर ने ली मोटी फीस, निर्माताओं की जेब हुई ढीली

ऐसी और स्टोरीज देखें