​ANUPAMA 7 TWIST : सबकी आँखो में आंसू देकर गई अनुपमा, अब डिम्पी रचेगी नया खेल ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 30, 2023

​अनुपमा की विदाई ​

शो में काफ़ी इमोशनल ट्रैक देखने को मिल रहा है। शाह परिवार ने मिलकर अनुपमा को बहुत ग्रैंड पार्टी दी है और उसकी विदाई की।

Credit: Star-Plus

​वनराज ने दिए घुँघरू ​

वनराज अनुपमा को घुँघरू गिफ़्ट करता है। इसे देख अनुपमा इमोशनल हो जाती है और कहती है कि जो इंसान मेरे डान्स करने के खिलाफ था आज वो खुद मुझे घुँघरू दे रहा है।

Credit: Star-Plus

अनुपमा हुई भावुक

अनुपमा इतना प्यार देखकर भावुक हो जाती है और रोते हुए घर से जाती है।

Credit: Star-Plus

कुंडली भाग्य में आज क्या होगा

​वापस आएगी काव्या ​

अनुपमा काव्या से कहती है कि ये घर तुम्हारा है तुम यहाँ वापस आ जाओ। काव्या शाह हाउस आने के लिए मान जाती है।

Credit: Star-Plus

​डिम्पी को लगी आग ​

काव्या के वापस आने की बात सुनकर डिम्पी को आग लग जाती है। वह मन ही मन कहती है कि मैं इसे शाह हाउस नहीं आने दूँगी।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा ने लिखी चिट्ठी ​

अनुपमा सभी के लिए अपने हाथ से चिट्ठी लिख कर लाती है और इसमें अपने दिल की बात लिखती है जिसे पढ़कर सभी भावुक हो जाते हैं।

Credit: Star-Plus

​अंकुश करेगा छोटी से बात ​

अंकुश छोटी को कहता है कि तुम्हारी मां अनुपमा अमेरिका जा रही है तुम उस से प्यार करती हो तो एक बार अपनी मां से जरूर बात करो।

Credit: Star-Plus

​अनुज करेगा इंतजार ​

उधर अनुज कपाड़िया हाउस में अनुपमा का बेसब्री से इंतज़ार करता है और उसके आने की तैयारियों में लगा रहता है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्यार के चक्कर में इन बॉलीवुड सितारों को याद आ गई नानी, रो-रोकर गुजारी रातें

ऐसी और स्टोरीज देखें