टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 30, 2023
शो में काफ़ी इमोशनल ट्रैक देखने को मिल रहा है। शाह परिवार ने मिलकर अनुपमा को बहुत ग्रैंड पार्टी दी है और उसकी विदाई की।
Credit: Star-Plus
वनराज अनुपमा को घुँघरू गिफ़्ट करता है। इसे देख अनुपमा इमोशनल हो जाती है और कहती है कि जो इंसान मेरे डान्स करने के खिलाफ था आज वो खुद मुझे घुँघरू दे रहा है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा इतना प्यार देखकर भावुक हो जाती है और रोते हुए घर से जाती है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा काव्या से कहती है कि ये घर तुम्हारा है तुम यहाँ वापस आ जाओ। काव्या शाह हाउस आने के लिए मान जाती है।
Credit: Star-Plus
काव्या के वापस आने की बात सुनकर डिम्पी को आग लग जाती है। वह मन ही मन कहती है कि मैं इसे शाह हाउस नहीं आने दूँगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा सभी के लिए अपने हाथ से चिट्ठी लिख कर लाती है और इसमें अपने दिल की बात लिखती है जिसे पढ़कर सभी भावुक हो जाते हैं।
Credit: Star-Plus
अंकुश छोटी को कहता है कि तुम्हारी मां अनुपमा अमेरिका जा रही है तुम उस से प्यार करती हो तो एक बार अपनी मां से जरूर बात करो।
Credit: Star-Plus
उधर अनुज कपाड़िया हाउस में अनुपमा का बेसब्री से इंतज़ार करता है और उसके आने की तैयारियों में लगा रहता है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स