टाइम्स नाउ नवभारत
Jul 4, 2023
शो में फ़िल्हाल दिखाया जा रहा है कि किस तरह माया अनुपमा को देखकर पागल हो जाती है और अजीबो गरीब हरकतें करने लगती है।
Credit: Star-Plus
छोटी अनु अनुपमा के जाने से बेहद उदास है वह रोते हुए अनुपमा के गले लगती है और कहती है कि आप मत जाओ ना मैं आपके बिना नहीं रह सकती।
Credit: Star-Plus
वहीं अनुपमा छोटी को समझाते हुए कहती है कि तुम जब भी मुझे दिल से याद करोगी मैं आ जाऊँगी।
Credit: Star-Plus
छोटी अनु माया से कहती है कि तुम एक बुरी मां हो तुमने मुझे अनाथ आश्रम में छोड़ दिया था। तुम मेरी मां नहीं हो तुम बस माया हो।
Credit: Star-Plus
अनुपमा कपाड़िया हाउस से चली जाती है और सबको अलविदा करती है।
Credit: Star-Plus
शाह हाउस में डिम्पी आज रात जमकर हंगामा करने वाली है। वह समर से कहेगी कि सारा काम तुम क्यों करते हो तोषु सारा दिन कुछ नहीं करता।
Credit: Star-Plus
काव्या अपना सारा सामान लेकर शाह हाउस आ जाती है और सभी उसका स्वागत करते हैं।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स