​ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा का बदला लेगी छोटी, माया को सिखाएगी सबक​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jul 4, 2023

​पागल हुई माया ​

शो में फ़िल्हाल दिखाया जा रहा है कि किस तरह माया अनुपमा को देखकर पागल हो जाती है और अजीबो गरीब हरकतें करने लगती है।

Credit: Star-Plus

​छोटी अनु लगेगी अनुपमा के गले ​

छोटी अनु अनुपमा के जाने से बेहद उदास है वह रोते हुए अनुपमा के गले लगती है और कहती है कि आप मत जाओ ना मैं आपके बिना नहीं रह सकती।

Credit: Star-Plus

​छोटी को समझाएगी अनुपमा ​

वहीं अनुपमा छोटी को समझाते हुए कहती है कि तुम जब भी मुझे दिल से याद करोगी मैं आ जाऊँगी।

Credit: Star-Plus

​माया को पर गुस्सा निकलेगी छोटी अनु ​

​छोटी अनु माया से कहती है कि तुम एक बुरी मां हो तुमने मुझे अनाथ आश्रम में छोड़ दिया था। तुम मेरी मां नहीं हो तुम बस माया हो।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा कहेगी सबको अलविदा ​

अनुपमा कपाड़िया हाउस से चली जाती है और सबको अलविदा करती है।

Credit: Star-Plus

​डिम्पी करेगी तमाशा ​

शाह हाउस में डिम्पी आज रात जमकर हंगामा करने वाली है। वह समर से कहेगी कि सारा काम तुम क्यों करते हो तोषु सारा दिन कुछ नहीं करता।

Credit: Star-Plus

​काव्या आई शाह हाउस ​

काव्या अपना सारा सामान लेकर शाह हाउस आ जाती है और सभी उसका स्वागत करते हैं।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सलमान खान का नाम सुनकर कांप जाती हैं इन सितारों की रूह, रखते हैं 36 का आंकड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें