Mar 29, 2023
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के टीवी सीरियल अनुपमा ने इन दिनों दर्शकों के दिमाग का दही किया हुआ है। अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। अब आगे जानें कहानी में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट-
Credit: instagram
अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होगा। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया, अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखेगी। माया कहेगी- 'अब आप मेरे पास आ ही गए हो तो मैं दोबारा आपको वापिस जाने नहीं दूंगी।'
Credit: instagram
अनुज का 26 साल का प्यार आखिर बेटी के आगे कम पड़ गया है। अब छोटी अनु के साथ रहने देने के लिए माया, अनुज को ब्लैकमेल करेगी। वो कहेगी कि अगर तुम मुझसे शादी करते हो तो ही छोटी के साथ इस घर में रह सकते हो!
Credit: instagram
अनुपमा में इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है क्योंकि कांता अपनी बेटी अनुपमा की ओर से तलाक की मांग करेगी। अनुपमा के तलाक का चौंकाने वाला कदम उठाया जाएगा।
Credit: instagram
अनुपमा टीवी सीरियल में जल्द ही नई एंट्री देखने को मिलने वाली है। खबर है कि बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता को शो के लिए अप्रोच किया गया है! वो शो में अनुपमा की मेंटर के तौर पर नजर आ सकती हैं।
Credit: instagram
अनुपमा की नई मेंटर अब उनके करियर को एक नया शेप देगी। बताया जा रहा है कि आगे चलकर अनुपमा अब राजनीति में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More