Mar 29, 2023

Anuj-Maya की शादी, Anupama में आ रहीं नीना गुप्ता? जानें 5 बड़े Twist

Medha Chawla

5 बड़े ट्विस्ट

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के टीवी सीरियल अनुपमा ने इन दिनों दर्शकों के दिमाग का दही किया हुआ है। अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। अब आगे जानें कहानी में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट-

Credit: instagram

1- माया-अनुज की शादी

अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होगा। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया, अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखेगी। माया कहेगी- 'अब आप मेरे पास आ ही गए हो तो मैं दोबारा आपको वापिस जाने नहीं दूंगी।'

Credit: instagram

2- माया करेगी ब्लैकमेल

अनुज का 26 साल का प्यार आखिर बेटी के आगे कम पड़ गया है। अब छोटी अनु के साथ रहने देने के लिए माया, अनुज को ब्लैकमेल करेगी। वो कहेगी कि अगर तुम मुझसे शादी करते हो तो ही छोटी के साथ इस घर में रह सकते हो!

Credit: instagram

3- अनुपमा का तलाक

अनुपमा में इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है क्योंकि कांता अपनी बेटी अनुपमा की ओर से तलाक की मांग करेगी। अनुपमा के तलाक का चौंकाने वाला कदम उठाया जाएगा।

Credit: instagram

4- बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री?

अनुपमा टीवी सीरियल में जल्द ही नई एंट्री देखने को मिलने वाली है। खबर है कि बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता को शो के लिए अप्रोच किया गया है! वो शो में अनुपमा की मेंटर के तौर पर नजर आ सकती हैं।

Credit: instagram

5- अनुपमा का नया करियर

अनुपमा की नई मेंटर अब उनके करियर को एक नया शेप देगी। बताया जा रहा है कि आगे चलकर अनुपमा अब राजनीति में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी दीपिका पादुकोण की ये 7 फिल्में