Mar 28, 2023
अनुपमा एक बार फिर जीवन की एक बड़ी परीक्षा का सामना कर रही है क्योंकि अनुज ने उसे अकेला छोड़ दिया है और लापता हो गया है। निराश अनुपमा बहुत बुरी हालत में अपनी मां कांता के घर जाएगी।
Credit: instagram
अपनी बेटी को संकट में देखकर कांता चौंक जाएगी और जानने की कोशिश करेगी कि क्या हुआ। अनुपमा खुलासा करेगी कि अनुज ने उसे छोड़ दिया है। कांता अब अपनी बेटी को जिंदगी में आगे बढ़ने की सीख देती नजर आएंगी
Credit: instagram
कांटा अपनी बेटी को वापस लड़ने के लिए कहेगी और उन लोगों को सबक देगी जिन्होंने उसकी आंखों में आंसू ला दिए हैं। क्या अनुपमा एक बार फिर उठ पाएंगी?
Credit: instagram
अनुज बदहवास हालत में अब माया के दरवाजे पर पहुंचने वाला है। वहीं माया उसे इस हाल में देखकर हैरान-परेशान रह जाएगी कि आखिर अनुज को क्या हुआ।
Credit: instagram
अब माया को अंदर ही अंदर बुरा फील होने वाला है। वो कहीं ना कहीं एकबार अनुज और अनुपमा को वापस एक करने और छोटी अनु को उन्हें देने का विचार मन में लाएगी। लेकिन वह क्या वाकई में छोटी अनु की कुर्बानी देने की राजी होगी?
Credit: instagram
सीरियल में अब अनुज की बहन मुक्कू की वापसी हो रही है! कहा जा रहा है कि अनुज और अनुपमा को एक बार फिर से मिलाने के लिए मुक्कू की वापसी हो रही है!
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More