Apr 3, 2023

Anupama 6 Twist: Anuj को है लाइलाज बीमारी?

Medha Chawla

गंभीर बीमारी से पीड़ित

कहानी में बड़ा मोड़ आने वाला है। ऐसा लगता है कि अनुज गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इसलिए उसने अपने जीवन में यह बड़ा कदम उठाया है!

Credit: instagram

अनुपमा को दिया था बिजनेस

अनुज ने इसीलिए अनुपमा को अपने सभी बिजनेस के अधिकार दिए थे लेकिन वह सब छोड़कर चली गई है। अनुज चाहता था कि अनुपमा उसके साम्राज्य की देखभाल करे।

Credit: instagram

अनुज का बड़ा सच

अनुज चाहता है कि अनुपमा स्वतंत्र जीवन जिएं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर कब अनुज से जुड़ा ये बड़ा सच सामने आएगा?

Credit: instagram

माया को रियलिटी चेक

अनुज और अनुपमा के अलग होने से माया बहुत खुश है। हालांकि कांता, माया को रियलिटी चेक देती है कि एक दिन अनुज उसे भी छोड़कर चला जाएगा।

Credit: instagram

इंडिपेंनडेंट वूमन की एंट्री

इस बात की बड़ी चर्चाएं हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, शो अनुपमा में एक स्ट्रांग्स इंडिपेंनडेंट वूमन के रूप में एंट्री लेंगी। वही अनुपमा की लाइफ को रीशेप करेंगी।

Credit: instagram

शाह परिवार हुआ एक

इधर अनुपमा को वापस लाने लिए बा, परितोष और वनराज ने एकसाथ हाथ मिलाया है। वो सभी अनुपमा के शाह हाउस में कैसे भी करके वापस लाना चाहते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: अडॉप्टेड हैं Indian Idol 13 विनर Rishi Singh, जानें Facts!