Mar 27, 2023

7 Twist: Anupama बनेगी पॉलीटीशियन, पाखी हड़पेगी कपाड़िया एम्पायर

Medha Chawla

अकेली पड़ी अनुपमा

अनुपमा पूरी तरह से टूट गई है, क्योंकि जिससे उसने प्यार किया वो आदमी उसे जीवन के सबसे कमजोर पल में अकेला छोड़कर चला गया है। अनुज के जाने के बाद अनुपमा अब कपाड़िया हाउस छोड़ देगी।

Credit: instagram

1- अनाथालय में रहेगी अनुपमा

अब अनुपमा एक अनाथालय में रहने की योजना बनाएंगी, क्योंकि वह शाह हाउस वापस नहीं जाना चाहती है।

Credit: instagram

2- नई महिला की एंट्री

अनाथालय एक शक्तिशाली महिला पॉलीटीशियन द्वारा चलाया जाता है। जो कि अनुपमा को तुरंत पसंद कर लेगी। शो में इसी नई महिला की एंट्री होने वाली है!

Credit: instagram

3- राजनीति में आएगी अनुपमा

यही महिला अनुपमा को जीवन में नया लक्ष्य और मकसद देती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि अनुपमा अपने जीवन में नया लक्ष्य राजनीति में आना चुनेगी।

Credit: instagram

4- पाखी हड़पेगी कपाड़िया एम्पायर

अनुपमा और अनुज के जाने के बाद बरखा-अंकुश अब कपाड़िया एंपायर को टेकओवर करने का प्लान बनाएंगे। लेकिन अब पाखी मौके का फायदा उठाएगा और अपनी मां अनुपमा की जगह बिजनेस संभालेगी।

Credit: instagram

5- वनराज का प्रपोजल ठुकराया

अनुज के जाते ही अनुपमा को वनराज वापस पाने की कोशिश करेगा। इसीलिए वो अनुपमा को प्रपोज करेगा। लेकिन खुद्दार अनुपमा, वनराज के प्रपोजल को ठुकरा देगी।

Credit: instagram

6- अनुपमा की याद में तड़पेगा अनुज

अनुपमा को छोड़कर अनुज भी खुश नहीं रहेगा। वो भी पल-पल उसे याद कर तड़पेगा। कहानी में दिखाया जाएगा कि अनुज को पछतावा हो रहा है।

Credit: instagram

7- समर-डिंपी का ब्रेकअप

जल्द ही अनुपमा के बेटे समर का भी दिल टूटेगा। कहा जा रहा है कि इतिहास खुद को दोहराएगा। नंदिनी की तरह ही डिंपी भी समर को छोड़कर चली जाएगी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Anupama से प्यार का इजहार करेगा वनराज, इस हफ्ते शो में आएंगे ये 7 ट्विस्ट