Mar 14, 2023
टीवी सीरियल फिलहाल अनुज और अनुपमा के जीवन में आए विनाशकारी बदलाव के इर्द-गिर्द घूम रहा है। अनुज और अनुपमा भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं।
Credit: instagram
माया, छोटी अनु को अपने साथ ले जा चुकी है। वहीं अनुपमा और अनुज अपनी बेटी को वापस करने के लिए माया से भीख मांग रहे हैं।
Credit: instagram
चौंकाने वाली बात यह है कि शो में जल्द ही नया मोड़ देखने को मिलेगा क्योंकि अब खुलासा होगा कि माया, छोटी अनु की बायलॉजिकल मां नहीं है।
Credit: instagram
माया, अनुज के करीब जाना चाहती थी और इसलिए उसने छोटी अनु को सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल किया है।
Credit: instagram
अनुपमा ने आने वाले इस ट्विस्ट से कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। क्योंकि अब अनुपमा, माया सबक सिखाएगी और किसी भी कीमत पर अपनी खुशियां नहीं छीनने देगी।
Credit: instagram
दूसरी ओर अनुज अपना आपा खो रहा है क्योंकि वह विश्वासघात को नहीं भूल सकता। क्या अनुपमा सबके सामने माया के झूठ का पर्दाफाश कर पाएगी?
Credit: instagram
माया की सच्चाई जानकर अनुपमा के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। हालांकि वो खुश भी होगी कि अब छोटी अनु को वो हमेशा के लिए अपने पास रख सकेगी।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More