Jan 13, 2025
स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही कोठारी परिवार की एंट्री होने वाली है।
Credit: Instagram
मिस्टर कोठारी यानी प्रेम के पिता एक घमंडी बिजनेसमैन होने वाले हैं।
कोठारी परिवार के मेन विलेन चाचा और चाची होने वाले हैं, जो आगे चलकर राही और प्रेम की जिंदगी को बर्बाद करेंगे।
सीरियल में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की वजह से प्रेम की दादी को हार्ट अटैक आएगा।
इस समय ख्याति कोठारी बेटे और बाप के झगड़े में फंसी हुई एक माँ है।
कहानी में प्रेम और राही का साथ ख्याति कोठारी और उसकी बेटी देने वाले हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स