Mar 1, 2023
BY: प्रियंका झास्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं। शो में जल्द कुछ नई एंट्रीज होने वाली हैं जो अनुपमा की कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।
Credit: social-media
अनुपमा में छवि पांडे की एंट्री हो चुकी हैं। एक्ट्रेस माया का किरदार निभा रही हैं। माया अनुज और अनुपमा को दूर करना चाहती हैं।
Credit: social-media
शो में अनुपमा की ननद के रोल में अनेरी वजानी निभाएगी हैं। अनेरी शो में अनुज की छोटी बहन के रोल में दोबारा वापसी कर सकती हैं।
Credit: social-media
रुशद राणा काव्या के एक्स पति के रोल में वापस आएंगे। रुशद की वापसी से वनराज और काव्या का रिश्ता नया मोड़ लेगा।
Credit: social-media
अनुज का दोस्त नीतिश पांडे एक बार फिर शो में नजर आएंगे। नीतिश के आने से अनुपमा काफी परेशान हो जाएगी। उस लगने लगेगा कि अनुज अकेला पड़ गया है।
Credit: social-media
शो में अपूर्वा अग्निहोत्री कुछ समय के लिए Dr Advait के रोल में नजर आएंगे।
Credit: social-media
शो के अपकमिंग ट्रैक में माया अनुज से अपने प्यार का इजहार करेगी। वहीं, वनराज अनुपमा को पाने के लिए उसे भड़काने की कोशिश करेगा। अनुपमा की जिंदगी क्या मोड़ लेती हैं इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
Credit: social-media
माया की सच्चाई जानने के बाद क्या अनुज के प्यार पर फिर से भरोसा कर पाएगी अनुपमा।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स