​अनुपमा का अनुज है परफेक्ट हसबैंड, ये 10 बातें हैं सबूत ​

archana vashisht

May 6, 2024

​वफादार

अनुज अनुपमा के लिए वफादार है, वह केवल उसी से ही प्यार करता है। अनुपमा के अलावा अनुज का दिल किसी पर नहीं फिसलता।

Credit: Social-Media

समझदार

अनुज बहुत समझदार है वह कभी भी भावनाओं में बहकर फैसले नहीं लेता। जो भी करता है सोच-समझकर करता है।

Credit: Social-Media

अनुपमा पर विश्वास

चाहे कोई कुछ भी कहे अनुपमा के बारे में अनुज किसी की बातें नहीं सुनता, उसे अनुपमा पर पूरा विश्वास है।

Credit: Social-Media

गुस्से में भी प्यार

ऐसा बहुत कम होता है जब अनुज अनुपमा पर गुस्सा करता है। अनुज जब भी गुस्सा करता है उसके गुस्से में भी प्यार नजर आता है।

Credit: Social-Media

रोमांटिक

अनुज बेहद रोमांटिक है, वह अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराता है।

Credit: Social-Media

नहीं भूलता कोई बात

अनुज अनुपमा की हर जरूरत का ख्याल रखता है, वह अनुपमा से जुड़ी किसी चीज को नहीं भूलता। वह एक परफेक्ट हसबैंड है।

Credit: Social-Media

ऐसी जोड़ी नहीं

अनुपमा और अनुज की जोड़ी को फैंस 'मान' कहकर बुलाते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'हीरामंडी' की बीबो जान की ये 7 फिल्में कर देंगी घायल, एक बार देखने से नहीं भरेगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें