टाइम्स नाउ नवभारत
May 15, 2023
अनुपमा ने मालती देवी डांस एकेडमी ज्वाइन करने के लिए अपनी कमर कस ली है। अब अनुपमा अमेरिका जाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी।
Credit: Star-plus
गुरु मां मालती देवी अनुपमा को एक महीने का समय देती है और कहती है कि तुम्हारे पास बस एक महीना है अपनी सारी तैयारियां जल्दी कर लो।
Credit: Star-plus
अनुपमा अपने घर आती है और अपनी मां को बताती है कि वह अमेरिका जाने के लिए तैयार है उसे एक महीने के अंदर अमेरिका जाने की तैयारी करनी होगी।
Credit: Star-plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह हाउस जाती है जहां सबको अपने अमेरिका जाने की बात बताती है। अमेरिका जाने की बात से सारा परिवार खुश हो जाता है।
Credit: Star-plus
बा अनुपमा को शाह हाउस वापस बुलाना चाहती है। बा अनुपमा से कहती है कि समर डिंपी की शादी में तुम्हें मां का फर्ज तो निभाना होगा मैं अकेली सारा काम नहीं संभाल सकती।
Credit: Star-plus
उधर शाह हाउस में डिंपी बा को शादी के लिए मनाती है, बा खुश हो जाती है और जल्द से जल्द शादी करने की बात कहती है।
Credit: Star-plus
अनुपमा को एक महीने के अंदर अमेरिका जाने की सारी तैयारी करनी है और साथ ही समर डिंपी की शादी की जिम्मेदारी भी है, इसी के साथ अनुपमा की डांस क्लास भी शुरू होने वाली है। इतनी सारी जिम्मेदारियों के बीच अनुपमा उलझती नजर आएगी।
Credit: Star-plus
अनुपमा को सपनों की उड़ान भरने में अनुपमा के बच्चें उसका साथ देंगे। सभी मिलकर अनुपमा का हौसला बढ़ाएंगे।
Credit: Star-plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स