ANUPAMA 7 BIG TWIST : अमेरिका जाने की राह में रोड़ा बनेगी बा, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

टाइम्स नाउ नवभारत

May 15, 2023

​अनुपमा ने किया कॉन्ट्रैक्ट साइन​

अनुपमा ने मालती देवी डांस एकेडमी ज्वाइन करने के लिए अपनी कमर कस ली है। अब अनुपमा अमेरिका जाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी।

Credit: Star-plus

​मिला एक महीने का समय​

गुरु मां मालती देवी अनुपमा को एक महीने का समय देती है और कहती है कि तुम्हारे पास बस एक महीना है अपनी सारी तैयारियां जल्दी कर लो।

Credit: Star-plus

​अनुपमा ने दी सबको खुशखबरी​

अनुपमा अपने घर आती है और अपनी मां को बताती है कि वह अमेरिका जाने के लिए तैयार है उसे एक महीने के अंदर अमेरिका जाने की तैयारी करनी होगी।

Credit: Star-plus

शाह हाउस पहुंची अनु

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह हाउस जाती है जहां सबको अपने अमेरिका जाने की बात बताती है। अमेरिका जाने की बात से सारा परिवार खुश हो जाता है।

Credit: Star-plus

​बा की चाल​

बा अनुपमा को शाह हाउस वापस बुलाना चाहती है। बा अनुपमा से कहती है कि समर डिंपी की शादी में तुम्हें मां का फर्ज तो निभाना होगा मैं अकेली सारा काम नहीं संभाल सकती।

Credit: Star-plus

​डिंपी समर की शादी​

उधर शाह हाउस में डिंपी बा को शादी के लिए मनाती है, बा खुश हो जाती है और जल्द से जल्द शादी करने की बात कहती है।

Credit: Star-plus

​जिम्मेदारियों में उलझी अनुपमा ​

अनुपमा को एक महीने के अंदर अमेरिका जाने की सारी तैयारी करनी है और साथ ही समर डिंपी की शादी की जिम्मेदारी भी है, इसी के साथ अनुपमा की डांस क्लास भी शुरू होने वाली है। इतनी सारी जिम्मेदारियों के बीच अनुपमा उलझती नजर आएगी।

Credit: Star-plus

​परिवार देगा साथ​

अनुपमा को सपनों की उड़ान भरने में अनुपमा के बच्चें उसका साथ देंगे। सभी मिलकर अनुपमा का हौसला बढ़ाएंगे।

Credit: Star-plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​YRKKH 5 BIG TWIST: अबीर ने छोड़ा अभिमन्यु का हाथ, मंजरी का टूटा दिल​

ऐसी और स्टोरीज देखें