टाइम्स नाउ नवभारत
May 12, 2023
अनुपमा अपने अतीत को भुलाकर आगे बढ़ चुकी है। अब वह अपने सपनों को उड़ान देने के लिए तैयार है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा की बहू किंजल उसकीकी साथी बनेगी। वह अनुपमा से बिना पूछे ही उसका नाम मालती देवी डान्स अकादमी में लिखवा देगी।
Credit: Star-Plus
किंजल के इस कदम से अनुपमा को बेहद खुशी होगी। वह अकादमी जानें की तैयारियों में लग जाएगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए पूरा शाह परिवार हौसला देगा।पाखी, किंजल, समर, बा, तोषु और बापूजी सभी अनुपमा को अकादमी जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
Credit: Star-Plus
अनुपमा भैरवी के साथ मालती देवी डान्स अकादमी जाएगी। शुरुआत में अनुपमा को घबराहट होगी और वह नई शुरुआत करने से डरेगी।
Credit: Star-Plus
वहीं आगे शो में दिखाया जाएगा कि मालती देवी अनुपमा को कहती है कि उसकी अकादमी अमेरिका में है, इसलिए उसे अमेरिका चलना होगा।
Credit: Star-Plus
इसी के साथ मालती देवी अनुपमा को एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर देती है और कहती है कि अगर तुम समाज की बंधन को तोड़कर आगे बढ़ना चाहती हो तो तुम्हें हमारे साथ एक साल अमेरिका जाना होगा। अगर मंजूर है तो इस पर साइन कर दो।
Credit: Star-Plus
अनुज समर को मैसेज करता है कि वह माया और छोटी अनु के साथ शादी में आ रहा है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स