​7 TWISTS ANUPAMA: अमेरिका में सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा, पूरा परिवार देगा साथ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 12, 2023

​आगे बढ़ी अनुपमा ​

अनुपमा अपने अतीत को भुलाकर आगे बढ़ चुकी है। अब वह अपने सपनों को उड़ान देने के लिए तैयार है।

Credit: Star-Plus

​किंजल बनेगी साथी ​

अनुपमा की बहू किंजल उसकीकी साथी बनेगी। वह अनुपमा से बिना पूछे ही उसका नाम मालती देवी डान्स अकादमी में लिखवा देगी।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा को होगी खुशी​

किंजल के इस कदम से अनुपमा को बेहद खुशी होगी। वह अकादमी जानें की तैयारियों में लग जाएगी।

Credit: Star-Plus

​शाह परिवार देगा हौसला ​

अनुपमा को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए पूरा शाह परिवार हौसला देगा।पाखी, किंजल, समर, बा, तोषु और बापूजी सभी अनुपमा को अकादमी जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Credit: Star-Plus

डान्स अकादमी पहुंची अनु

अनुपमा भैरवी के साथ मालती देवी डान्स अकादमी जाएगी। शुरुआत में अनुपमा को घबराहट होगी और वह नई शुरुआत करने से डरेगी।

Credit: Star-Plus

​अमेरिका जाने का प्रस्ताव ​

वहीं आगे शो में दिखाया जाएगा कि मालती देवी अनुपमा को कहती है कि उसकी अकादमी अमेरिका में है, इसलिए उसे अमेरिका चलना होगा।

Credit: Star-Plus

कॉट्रैक्ट पेपर पर साइन

इसी के साथ मालती देवी अनुपमा को एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर देती है और कहती है कि अगर तुम समाज की बंधन को तोड़कर आगे बढ़ना चाहती हो तो तुम्हें हमारे साथ एक साल अमेरिका जाना होगा। अगर मंजूर है तो इस पर साइन कर दो।

Credit: Star-Plus

​अनुज का मैसेज​

अनुज समर को मैसेज करता है कि वह माया और छोटी अनु के साथ शादी में आ रहा है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TRP: अनुपमा ने फिर चटाई सभी शोज को धूल, इमली को लगा झटका

ऐसी और स्टोरीज देखें