Feb 25, 2023
अनुपमा का शाह परिवार के साथ रहना सभी के लिए सुकून भरा है। जरूरत के इस समय में अनुपमा को अपने साथ पाकर वनराज निश्चिंत और खुश हैं, सभी पारितोष का ख्याल रख रहे हैं।
Credit: instagram
वनराज, अनुपमा को प्रपोज करने की कोशिश करता है और काव्या सब कुछ सुन लेती है। अब अनिरुद्ध एक बार फिर फ्रेम में प्रवेश करता है।
Credit: instagram
काव्या और वनराज का कड़ा आमना-सामना होगा। जहां काव्या अब विश्वासघात को सहन करने के लिए तैयार नहीं है, क्या इसका मतलब यह है कि वह अनिरुद्ध के पास वापस आ जाएगी?
Credit: instagram
अनुपमा में नए शख्स की एंट्री हो चुकी है जो कि माया का पति संपत है। वह माया के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करता है और अनुज इस आदमी को पीटता है।
Credit: instagram
माया अब अपने बुरे अतीत की कहानी बताएगी। माया अपने जीवन में अनुज जैसा आदमी चाहती है क्योंकि उसने अपने पिछले जीवन में बहुत कुछ झेला है।
Credit: instagram
माया, अनुज को अपने जीवन में लाने के लिए बहुत उत्सुक है। माया किसी भी तरह अनुज के करीब आने का सपना देख रही थी। माया इमोशनल होकर अनुज को गले लगा लेती है।
Credit: instagram
अनुज के करीब आकर माया उसे किस भी करती है। माया इस बड़ी खबर को अनुपमा से छिपाना चाहती है और अनुज से इसे छिपाने के लिए कहती है क्योंकि अनुपमा नहीं समझ पाएगी।
Credit: instagram
अनुपमा का डर सच होगा। आप देखेंगे कि अनुपमा धीरे-धीरे अनुज पर अपनी पकड़ खोती जा रही है। कहानी में आगे अनुपमा एंजाइटी अटैक आएंगे।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More