Jan 24, 2023

Anupama में नई एंट्री बढ़ाएगी TRP, छोटी अनु होगी किडनैप

Medha Chawla

दिलों पर छाया

अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में धूम मचा रहा है। शो ने दर्शकों के दिलों में ऐसी धूम मचा दी है कि उन्हें रोजाना अपकमिंग एपिसोड का इंतजार रहता है।

Credit: instagram

असली मां

अनुपमा की कहानी अब छोटी अनु और माया के इर्द-गिर्द घूम रही है। माया, अनुज और अनुपमा को बताती है कि वह छोटी अनु की असली मां है।

Credit: instagram

पैरों तले खिसकी जमीन

माया का सीक्रेट जानते ही अनुज-अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है। अब माया अपनी बेटी को छीनने के लिए बहुत जल्द लौटेगी।

Credit: instagram

किडनैप सीक्वेंस

अनुपमा में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होगा। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु कपाड़िया हाउस से किडनैप हो जाएगी।

Credit: instagram

फिर नई एंट्री

कुछ दिनों पहले ही शो में नीतेश पांडे और छवि पांडे की एंट्री हुई है। लेकिन 'अनुपमा' में नए कलाकारों की एंट्री यहीं नहीं थमने वाली है।

Credit: instagram

TRP प्लान

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक और सदस्य की नई एंट्री कराने का फैसला किया है।

Credit: instagram

राघव बिनानी

अनुपमा में कदम रखने वाले यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि राघव बिनानी हैं। राघव शो में जल्द ही वह पारितोष के दोस्त के तौर पर एंट्री करेंगे।

Credit: instagram

किंजल और पारितोष

अब यह नई एंट्री अनुपमा सीरियल में अनुज और अनुपमा के साथ-साथ किंजल और पारितोष की जिंदगी पर भी असर डालेगी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: BB 16: प्रियंका-शिव के बीच होगी ट्रॉफी की जंग! देंखे कंटेस्टेंट रेटिंग