​​अनुपमा में वापस लौट आए ये किरदार तो सोने के भाव बढ़ सकती है शो की TRP, दर्शकों को भी आश ​

Dec 11, 2023

archana vashisht

राखी दवे

किंजल की माँ का किरदार करने वाली राखी दवे को आज भी फैंस बहुत मिस करते हैं। उन्हें शो में दोबारा आना चाहिए।

Credit: Instagram

नंदिनी

नंदिनी बनकर सबकी पसंदीदा बनने वाली अनघा भोंसले को एक बार फिर शो में आना चाहिए। हालांकि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से नाता तोड़ दिया है।

Credit: Instagram

समर

अनुपमा में सबसे पहले समर का किरदार करने वाले पारस कलनावत को आज भी फैंस शो में वापस देखना चाहते हैं। हालांकि अब वह कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram

हर्षद चोपड़ा ने की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर

मुककु

अनुज की बहन का किरदार करने वाली अनेरी वाजनी फैंस को बहुत पसंद आई थी उन्हें वापस शो में आना चाहिए।

Credit: Instagram

माया

माया का किरदार करने वाली छवि पांडे ने शो को विलेन के रूप में खूब मजेदार बनाया था।

Credit: Instagram

जस्सी

अनुपमा की दोस्त का किरदार करने वाली जस्वीर कौर अगर शो में दोबारा आ जाए तो टीआरपी बढ़ सकती है।

Credit: Instagram

समर

अनुपमा में समर का किरदार करने वाले सागर पारेख की मौत के बाद से ही शो की टीआरपी डाउन चली गई है उसे फिर से शो में आना चाहिए।

Credit: Instagram

किंजल शाह

किंजल शाह ने हाल ही में शो को अलविदा कहा है लेकिन फैंस उन्हें दोबारा शो में देखने के लिए बेताब हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​दमदार एक्टिंग के बावजूद इन 7 सितारों को नहीं मिल रहा है काम, मेकर्स ने नहीं दिया भाव​

ऐसी और स्टोरीज देखें