​ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा की जान की दुश्मन बनेगी माया, सबको कर देगी तबाह ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jul 1, 2023

​कपाड़िया हाउस पहुँची अनुपमा ​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह हाउस से निकलकर कपाड़िया हाउस जाती है जहां अनुज उसका इंतज़ार कर रहा होता है।

Credit: Star-Plus

​छोटी अनु ने किया स्वागत ​

छोटी अनु अनुपमा का स्वागत करती है वह उसके लिए एक कार्ड बनाती है। अनुपमा ये सब देखकर बहुत खुश होती है।

Credit: Star-Plus

​माया ने किया हंगामा ​

तभी वहाँ माया हाथ में टिकट लेकर आ जाती है और अनुज अनुपमा के सामने जमकर तमाशा करने लगती है।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा को देगी बद्दुआ ​

माया अनुपमा को कहती है कि अनुज सारा दिन अनु अनु करता रहता है ये सुनकर मेरे कान से खून आने लगता है। अनुपमा तुम मार क्यों नहीं जाती।

Credit: Star-Plus

​अनुज जड़ेगा तमाचा ​

माया की ये बात सुनकर अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा वह माया को थप्पड़ मार देगा।

Credit: Star-Plus

​घर से निकल जाएगी अनुपमा ​

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कपाड़िया हाउस से चली जाती है और उसके पीछे-पीछे माया गाड़ी लेकर आती है।

Credit: Star-Plus

अधिक-पाखी की लड़ाई

वहीं अधिक और पाखी की बहस हो जाती है और अधिक ग़ुस्से में पाखी पर हाथ उठा देता है।

Credit: Star-Plus

अमेरिका की उड़ान भरेगी अनुपमा

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका जाने की सारी तैयारियां कर लेती है और वह जल्द ही अमेरिका जाने वाली है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोनाक्षी सिन्हा की यह थी पहली जॉब, खान बंधु बोले थे- वेट कम करो तो...

ऐसी और स्टोरीज देखें