टाइम्स नाउ नवभारत
Jul 1, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह हाउस से निकलकर कपाड़िया हाउस जाती है जहां अनुज उसका इंतज़ार कर रहा होता है।
Credit: Star-Plus
छोटी अनु अनुपमा का स्वागत करती है वह उसके लिए एक कार्ड बनाती है। अनुपमा ये सब देखकर बहुत खुश होती है।
Credit: Star-Plus
तभी वहाँ माया हाथ में टिकट लेकर आ जाती है और अनुज अनुपमा के सामने जमकर तमाशा करने लगती है।
Credit: Star-Plus
माया अनुपमा को कहती है कि अनुज सारा दिन अनु अनु करता रहता है ये सुनकर मेरे कान से खून आने लगता है। अनुपमा तुम मार क्यों नहीं जाती।
Credit: Star-Plus
माया की ये बात सुनकर अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा वह माया को थप्पड़ मार देगा।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कपाड़िया हाउस से चली जाती है और उसके पीछे-पीछे माया गाड़ी लेकर आती है।
Credit: Star-Plus
वहीं अधिक और पाखी की बहस हो जाती है और अधिक ग़ुस्से में पाखी पर हाथ उठा देता है।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका जाने की सारी तैयारियां कर लेती है और वह जल्द ही अमेरिका जाने वाली है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स