Jan 04, 2023
टीवी शो 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी घर नहीं लौटते हैं, जिसके लिए बा अनुज और अनुपमा पर झूठे इल्जाम लगाती हैं। लेकिन अनुज और अनुपमा भी उनका जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं।
Credit: instagram
नए साल की पार्टी से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी। उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। लेकिन इस बार अनुपमा और अनुज की दुआएं काम नहीं आएंगी!
Credit: instagram
लाख कोशिशों के बाद भी छोटी अनु की जान नहीं बच पाएगी और वह अनुपमा और अनुज के हाथ में ही दम तोड़ देगी! इस चीज को लेकर यह भी माना जा रहा है कि छोटी अनु की मौत का जिम्मेदार अनुज कहीं न कहीं अनुपमा को ठहराएगा।
Credit: instagram
बेटी की मौत के साथ ही अनुपमा और अनुज के बीच भी दूरियां बढ़ चली जाएंगी। यह भी माना जा रहा है कि आगे चलकर अनुपमा और अनुज हमेशा के लिए अलग भी हो सकते हैं।
Credit: instagram
अनुज, शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है इसीलिए वो सबको अपने घर से निकाल देगा। जी हां अनुज, बा और वनराज सहित पूरे शाह हाउस को घर से निकाल देगा।
Credit: instagram
कहानी में अब काव्या और नहीं सहेगी। वो, वनराज को तलाक के पेपर थमाने वाली है। क्योंकि काव्या को लगता है कि उसे शाह हाउस ने कभी इज्जत नहीं दी और हमेशा आउट साइडर ही समझा है।
Credit: instagram
कहानी में अब अनुज का ब्रेकडाउन देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि वो सब कुछ पीछे छोड़ विदेश चला जाएगा। अनुज अब इंडिया में नहीं रहेगगा।
Credit: instagram
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होगा। शो में आगे बहुत सारे मजेदार मोड़ और ट्विस्ट्स दिखाए जाएंगे। कहानी को दिलचस्प बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Credit: instagram
अनुपमा की कहानी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है। हो सकता है कि शो में मेकर्स अब लीप लेकर आएं और कुछ नई एंट्री भी हमें जल्द ही देखने को मिलें।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स