Dec 28, 2024

BY: ashna malik

TRP के चक्कर में मेकर्स ने बर्बाद की इन 7 शो की कहानी, दर्शक भी पकड़ने लगे सिर

मंगल लक्ष्मी

'मंगल लक्ष्मी' की कहानी बीच में काफी दिलचस्प हो गई थी। लेकिन लोगों का मानना है कि शो "अनुपमा' के नक्शे-कदम पर चल रहा है।

Credit: instagram

भाग्य लक्ष्मी

'भाग्य लक्ष्मी' की कहानी में दर्शकों को कुछ भी नयापन नहीं दिख रहा है। लोगों का कहना है कि शो में वही घिसे-पिटे एंगल दिखाए जा रहे हैं।

Credit: instagram

परिणीति

'परिणीति' में आज तक नीति का राज आज तक नहीं खुल पाया है। ऐसे में दर्शक इंतजार करते-करते थक गए, लेकिन शो की कहानी आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही।

Credit: instagram

माटी से बंधी डोर

'माटी से बंधी डोर' में लीप आने वाला है। शो में जो जया अपनी बहन पर जान छिड़कती थी, अब वो उसकी दुश्मन बन जाएगी। वहीं वैजू से शादी करने के बाद रणविजय को अब जया की याद सता रही है।

Credit: instagram

झनक

'झनक' टीआरपी में टॉप पर चल रहा था। लेकिन मेकर्स ने इसकी कहानी को ऐसा घुमाया कि ये टॉप 5 से भी बाहर हो गया।

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' में पहले भी कहानी अधूरी छोड़ दी गई थी। वहीं एक बार फिर से लीप के चक्कर में कहानी का मेकर्स नाश मारने वाले हैं। शो में रजत सवि की जिंदगी से चला जाएगा।

Credit: instagram

अनुपमा

'अनुपमा' में जनरेशन लीप के चक्कर में मान की कहानी को अधूरा ही छोड़ दिया गया। यहां तक कि अनुज को भी मरा साबित कर दिया। वहीं अब प्रेम और राही की कहानी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से चोरी करके दिखाई जा रही है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Movie: लोक कहानियों पर बनी इन फिल्मों को देख उड़ जाएगी रातों की नींद​

ऐसी और स्टोरीज देखें