Dec 10, 2024
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों आध्या और माही के बीच प्रेम को लेकर झगड़ा चल रहा है।
Credit: Instagram
समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रुही अपनी छोटी बहन अभिरा के खून की प्यासी बन गई है।
सीरियल माटी से बंधी डोर में वैजू और जया एक ही इंसान के प्यार में पड़ गई हैं।
सीरियल परिणीति में भी बहन ही दूसरी बहन के सुहाग को छीनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
शो एडवोकेट अंजली अवस्थी भी बहनों-बहनों की लड़ाई-झगड़े दिखाकर टीआरपी बटोर रहा है।
स्टार प्लस के शो इश्क का रब राखा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स