May 24, 2023

शूटिंग के बाद सेट पर खूब मस्ती करती है अनुपमा की टीम

टाइम्स नाउ नवभारत

​फ़ेवरेट शो अनुपमा ​

टीवी का पोपुलर शो अनुपमा दर्शकों का सबसे फेवरेट शो बना हुआ है, शो में दर्शकों को एंटर्टेन्मेंट का डबल डोज मिल रहा है।

Credit: Instagram

​खूब करते हैं मस्ती ​

शूटिंग से फ्री होने के बाद सभी स्टार्स जमकर मस्ती करते हैं और एक दूसरे की टांग खींचते हैं।

Credit: Instagram

​शो में हैं कट्टर दुश्मन ​

स्क्रीन पर दिखने वाले अनुपमा के कट्टर दुशमन असल में अनुपमा के ख़ास दोस्त हैं।

Credit: Instagram

​स्पेशल है बॉड​

सभी स्टार्स का बॉड एक दूसरे के साथ ख़ास है, फ्री होते ही कोई भी रील बनाने का मौका नहीं छोड़ता।

Credit: Instagram

​बा भी है मजाकिया ​

शो में खडूस सास बनने वाली बा शूटिंग के बाद मस्ती के मूड में आ जाती है।

Credit: Instagram

​अनुज माया भी हैं एक दोस्त ​

नेगेटिव किरदार में अनुज को परेशान करने वाली माया असल में अनुज की काफ़ी अच्छी दोस्त है, दोनों साथ में खूब मजे करते हैं।

Credit: Instagram

​अनुपमा है सबकी फेवरेट ​

ऑन स्क्रीन के साथ साथ अनुपमा उर्फ़ रूपाली गांगुली ऑफस्क्रीन भी सबकी फेवरेट है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: आड़े-टेड़े बयान देने के लिए बदनाम हैं ये बॉलीवुड सितारे, फिसल जाती है जुबान