Feb 1, 2023

विराट ने बेटी संग बिताए अनमोल पल, देखें अनुष्का शर्मा की हॉलिडे डायरी

Medha Chawla

बेटी संग ट्रेकिंग

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों उत्तराखंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। अब कपल की कई तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों अपनी बेटी वामिका के साथ ट्रेकिंग करते दिख रहे हैं।

Credit: instagram

नैचुरल ब्यूटी

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुष्का और विराट नदी, पहाड़ और नैचर को एन्जॉय कर रहे हैं। विराट भी बेटी के साथ खूब टाइम बिताते दिख रहे हैं।

Credit: instagram

बेटी संग बिताया टाइम

विराट कोहली, बेटी वामिका के साथ रिवर साइड पर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। वह बेटी को गोद में लिए हुए और उसे नदी का पानी छुला रहे हैं।

Credit: instagram

पहाड़ों पर ट्रेकिंग

इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहाड़ों पर ट्रेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने ट्रेकिंग के लिए हाथ में एक स्टिक भी पकड़ रखी है।

Credit: instagram

सुबह की शुरुआत

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नदी किनारे नैचर की खूबसूरती को एन्जॉय को करते हुए दिखाई दिए। दोनों तड़के सुबह इसे एन्जॉय कर रहे थे।

Credit: instagram

सुंदर घर

अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'यहां पहाड़ों में पहाड़ हैं और उनका कोई शीर्ष यानी टॉप प्वाइंट नहीं है।'

Credit: instagram

मवेशियों की फोटो

बैरागढ़ के समीप हेंवल नदी किनारे विराट, अनुष्का नजर आ रहे हैं। इन सभी फोटो में अनुष्का ने गांव के घर और मवेशियों की फोटो भी शेयर की है।

Credit: instagram

विराट ने शेयर की फोटो

विराट ने भी उत्तराखंड की वादियों से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पत्नी अनुष्का संग ट्रेकिंग करते हुए दिख रहे थे।

Credit: instagram

उत्तराखंड में वेकेशन

विराट और अनुष्का, बेटी वामिका के साथ 26 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचे थे। उन्होंने चार दिन सहेजा योगा रिट्रीट सेंटर में बिताए।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: कपिल शर्मा ने अपने शहजादे त्रिशान पर लुटाया प्यार, बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो