Nov 10, 2022

जब बिग बॉस के घर में चला कभी थप्पड़ तो कभी हुई पैन से पिटाई

प्रियंका झा

बिग बॉस फाइट्स

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा होना आमबात है। लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के संग हाईपाई पर उतर जाते हैं।

Credit: instagram

बिग बॉस 16

इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन से काफी अलग है। शो में कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस भी खुद गेम खेल रहे हैं।

Credit: instagram

अर्चना ने दबोचा शिव का गला

बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम ने अपना आपा खोते हुए शिव को गले से दबोच लिया। शिव संग फिजिकल होने की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Credit: instagram

क्या अर्चना करेगी घर मे वापसी

रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना वीकेंड का वार एपिसोड में घर में वापसी कर सकती हैं। अर्चना के बाहर जाने के बाद सोशल मीडिया पर bringback archana trend करने लगा था।

Credit: instagram

करण और प्रतीक सहजपाल

करण और प्रतीक सहजपाल अक्सर एक- दूसरे संग फिजिकल होते दिखाई देते थे। लेकिन प्रतीक ने उसे कभी मुद्दा नहीं बनाया था जिसकी वजह से वो कभी शो से बाहर नहीं हुए।

Credit: instagram

विकास गुप्ता और अर्शी खान

विकास गुप्ता और अर्शी खान अक्सर घर में एक- दूसरे से लड़ते नजर आते थे। एक बार गुस्से में विकास ने अर्शी को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था।

Credit: instagram

विशाल और मधुरिमा

बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल सिंह को पैन से पीटा था। इसके बाद मधुरिमा को घर से बेघर कर दिया गया था।

Credit: instagram

श्रीसंत ने मारा था रोहित सुंचाति को थप्पड़

बिग बॉस 12 में श्रीसंत अपने बिहेवियर की वजह से चर्चा में रहते थे। श्री संत ने गुस्से में फाइट के दौरान रोहित को थप्पड़ लगा दिया था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: KRK ने की इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर फेंकने की मांग