By: टाइम्स नाउ नवभारत

​YRKKH TWIST : बिरला हाउस को पता चला आरोही का सच, अभिमन्यु का टूटा दिल ​

May 16, 2023

​आरोही को सुनाएगी मंजरी ​

अबीर के घर से जाने के बाद मंजरी आरोही पर भड़क जाती है, वह आरोही से कहती है कि तुम अबीर को दूर करने की साजिश कर रही हो।

Credit: Star-Plus

​आरोही को आया गुस्सा ​

मंजरी की बातें सुनकर आरोही को भी गुस्सा आ जाता है वह गुस्से में कहती है कि अबीर की वजह से बिरला हाउस रुही को दूर कर रहा है।

Credit: Star-Plus

​पता चला सच ​

आरोही ग़ुस्से में अपना सारा सच बता देती है वह कहती है कि मैंने ही अक्षरा और अबीर को दूर भेजने का प्लान बनाया था जो कामयाब नहीं हो पाया।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु का टूटा दिल ​

आरोही बताती है कि उसे गणगौर पूजा में ही अबीर का सच पता चल गया था। आरोही ही यह बात सुनकर बिरला हाउस को धक्का लगता है और अभिमन्यु का भी दिल टूट जाता है।

Credit: Star-Plus

​घर छोड़ने की दी धमकी ​

आरोही कहती है कि अगर अबीर इस घर में आया तो वह अपनी बेटी रुही के साथ बिरला हाउस छोड़ देगी।

Credit: Star-Plus

​गोयनका हाउस में होगा हंगामा ​

उधर गोयनका हाउस में मुस्कान को नशे की हालत में देखकर हंगामा होगा। कायरव सबको सच बताएगा की मुस्कान ने गलती से ड्रिंक की है।

Credit: Star-Plus

​मुस्कान का दिल तोड़ देगा कायरव ​

वहीं कायरव कहेगा की वह मुस्कान से प्यार नहीं करता, इससे मुस्कान का दिल टूट जाएगा।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ANUPAMA 6 MEGA TWIST : अनुपमा की जिंदगी में लौटेगाअनुज, बदल जाएगा सारा खेल

ऐसी और स्टोरीज देखें