By: टाइम्स नाउ नवभारत

Bigg Boss के सेट पर कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ चुके हैं ये एक्स लवर्स

Jun 28, 2023

टीवी शो बिग बॉस पर अक्सर लोगों के बीच लड़ाइयां चलती रहती है। इस शो पर कई एक्स कपल का आमना- सामना भी हो चुका है।

बिग बॉस में घमासान

​अविनाश सचदेव और पलक पुरस्वानी ​

अविनाश और पलक बिग बॉस ओटीटी 2 में साथ नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत से दोनों के बीच खूब खींचातानी हो रही है।

Credit: Instagram

​डेलनाज ईरानी और राजीव पॉल​

ये कपल बिग बॉस सीजन 6 में साथ नजर आए थे। दोनों के बीच शो में खूब खींचातानी हुई थी।

Credit: Instagram

​सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई​

सिद्धार्थ और रश्मि भी एक्स कपल रह चुके हैं। दोनों ने बिग बॉस 16 के घर में गेम खेला था।

Credit: Instagram

​विशाल सिंह मधुरिमा तुली​

बिग बॉस सीजन 13 में एक और एक्स कपल ने एंट्री की थी विशाल सिंह और मधुरिमा तुली। दोनों के बीच घर में खूब घमासान हुआ था।

Credit: Instagram

​शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला​

बिग बॉस 13 के सेट पर एक्स कपल शेफाली और सिद्धार्थ का आमना सामना हुआ था। दोनों ने बिग बॉस के घर में एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार किया था ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हीरोइन के पीछे चाकू लेकर दौड़ पड़े थे संजू बाबा, नशे की हालत में खो बैठे आपा

ऐसी और स्टोरीज देखें