Nov 13, 2022
सिद्धार्थ निगम सबसे पहले धूम 3 में आमिर खान के साथ नजर आए थे। एक्टर को अशोका, चंद्र नंदनी और अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे शोज से पहचान मिली। एक्टर जल्द सलमान खान की फिल्म किसी का भाई की जान में नजर आएंगे।
Credit: instagram
जन्नत जुबैर छोटी सी उम्र से टीवी शोज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस फुलवा, तू आशिकी, खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। जन्नत कई म्यूजिक वीडियो में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं।
Credit: instagram
15 साल की उम्र में अयान काफी पॉपुलर है। एक्टर छोटी से उम्र से टीवी शोज, एड्स और वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं। अयान हाल ही में वेब सीरीज यार दोस्त में नजर आए थे।
Credit: instagram
बजरंगी भाईजान में हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का किरदार निभाया था। मुन्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
Credit: instagram
दर्शील सफारी ने साल 2007 में तारे जमीन से फिल्मों में डेब्यू किया था। एक्टर इसके बाद कई टीवी शोज और वेबी सीरीज में नजर आ चुके हैं।
Credit: instagram
अवनीत कौर 2010 में डांस रियलिटी शोज में नजर आई थी। एक्ट्रेस ने साल 2012 में लाइफ ओक में मेरी मां शो में झिलमिल का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस को पहचान अलादीन- नाम तो सुना होगा शो में यासमीन के किरदार से मिली थी। एक्ट्रेस जल्द टीकू वेड्स शेरू से डेब्यू करेंगी।
Credit: instagram
अविका गोर को बालिका वधू शो से पहचान मिली थीं। एक्ट्रेस इन दिनों साउथ की फिल्मों में नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
दिव्यांश द्विवेदी ने इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज से करियर की शुरुआत की थी। दिव्यांश फ्लिपकार्ट, ऐशियन पेंट समेत कई विज्ञापन में नजर आ चुके हैं।
Credit: instagram
अहसास चन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। एक्ट्रेस ने वास्तु शास्त्र, कभी अलविदा न कहना, माइ फ्रेंड गणेशा, फूंक जैसी फिल्मों में काम किया है। अहसास इन दिनों वेब सीरीज में नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More