TRP List 34th Week: 'अनुपमा' पर गिरी गाज, 'गुम है किसी के प्यार में' की भी डूबी नैय्या

Ashna Malik

Aug 31, 2023

अनुपमा

​बार्क के 34वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' ने पहले नंबर वन पर जगह बनाई है। शो को इस सप्ताह 2.6 रेटिंग मिली है।​

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

​'गुम है किसी के प्यार में' ने बार्क में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। शो को इस सप्ताह 2.2 रेटिंग हासिल हुई है। बता दें कि पिछले हफ्ते भी शो को यही रेटिंग मिली थी।​

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस सप्ताह 2.1 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह मिली। बता दें कि अभिनव की मौत के बाद से ही लोग इसे नापसंद कर रहे हैं।​

Credit: instagram

तेरी मेरी डोरियां

तेरी मेरी डोरियां ने 1.8 रेटिंग के साथ इस सप्ताह चौथे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि यह पहली बार है जब शो टॉप 5 में आया है।

Credit: instagram

ये है चाहतें

​'ये है चाहतें' को भी इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर से संतुष्ट होना पड़ा। बता दें कि पिछले हफ्तों के मुकाबले शो की रेटिंग में गिरावट आई है।​

Credit: instagram

शिव शक्ति: तप त्याग तांडव

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' की रेटिंग भले ही गिर गई है। लेकिन शो ने 1.8 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर जगह बनाई है।​

Credit: instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को भी इस हफ्ते 1.8 रेटिंग ही हासिल हुई है। लेकिन रैंकिंग में शो ने सातवें स्थान पर जगह बनाई है।

Credit: instagram

कुंडली भाग्य

'ये है चाहतें' और 'शिव शक्ति' की तरह 'कुंडली भाग्य' को भी 1.8 रेटिंग मिली। शो भले ही रेटिंग में चौथे नंबर पर है, लेकिन रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गया है।​

Credit: instagram

भाग्य लक्ष्मी

'भाग्य लक्ष्मी' ने 1.7 रेटिंग के साथ नौंवे नंबर पर जगह मिली है। बता दें कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 'भाग्य लक्ष्मी' की रेटिंग में काफी कमी आई है।

Credit: instagram

नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर मारी एंट्री

इमली

इमली को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग हासिल हुई। शो रेटिंग में भले ही पांचवे स्थान पर है, लेकिन रैंकिंग में गिरकर 10वें नंबर पर आ गया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉक्स ऑफिस पर भूकंप ला देंगी अल्लु अर्जुन की ये फिल्में, शाहरुख-सलमान को है टेंशन

ऐसी और स्टोरीज देखें