Oct 12, 2023

TRP List 40th Week: 'अनुपमा' को कुचल आगे निकला ये शो, GHKKPM ने लहराया परचम​

ashna malik

स्टार प्लस के स्टार परिवार अवॉर्ड 2023 ने एक दिन से ही जबरदस्त टीआरपी बटोर ली। शो को इस हफ्ते 2.7 रेटिंग मिली।

Credit: instagram

IND vs PAK LIVE SCORE

अनुपमा

रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' इस बार 2.6 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहा। बिग बॉस 16 के बाद यह पहला शो है जिसने अनुपमा को मात दी है।

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' ने 2.5 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं।

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 2.0 रेटिंग के साथ इस सप्ताह चौथे स्थान पर जगह बनाई। बता दें कि शो की टीआरपी रेटिंग पिछले हफ्ते के मुकाबले सुधरी है।

Credit: instagram

इन शो को मिली 1.9 रेटिंग

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'तेरी मेरी डोरियां' इस सप्ताह 1.9 रेटिंग के साथ पांचवे और छठे नंबर पर रहे।

Credit: instagram

1.8 रेटिंग पर अटके ये दो शो

स्टार प्लस का 'पंड्या स्टोर' और 'शिव शक्ति' इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ सातवें और आठवें नंबर पर रहा।

Credit: instagram

1.7 पर अटके इमली और YHC

वहीं स्टार प्लस के दोनों शो 'ये है चाहतें' और 'इमली' 1.7 रेटिंग के साथ नौंवे और दसवें स्थान पर दिखाई दिये।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आमिर खान की ये 6 अपकमिंग मूवीज देख कांप जाएंगे शाहरुख-सलमान, लौटेगा स्टारडम

ऐसी और स्टोरीज देखें