Pathaan की वजह से ये फिल्में उतरी पर्दे से, वारिसु से वेड तक का हुआ बुरा हाल

प्रियंका झा

Jan 25, 2023

पठान

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को फर्स्ट डे बंपर ओपनिंग मिली है।

Credit: Timesnow Hindi

वेड

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म की तबातोड़ कमाई पर पठान की वजह से लगा ब्रेक।

Credit: Timesnow Hindi

कुत्ते

अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है।

Credit: Timesnow Hindi

वारिसु

थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म वारिसु पर भी असर पड़ा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली।

Credit: Timesnow Hindi

वाल्टेयर वीरय्या

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पठान की वजह से फिल्म को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

थुनिवु

साउथ स्टार अजीत की फिल्म थुनिवु की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। पठान की वजह से फिल्म को थिएटर्स पर स्क्रीन नहीं मिल रही हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​ननपाकल नेराथू मयक्कम

साउथ सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) की नई फिल्म ननपाकल नेराथू मयक्कम को भी पठान की वजह से नुकसान झेलना पड़ेगा।

Credit: Timesnow Hindi

​दृश्यम 2

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इस फिल्म को पठान से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।

Credit: Timesnow Hindi

अवतार

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आश्रम की बबीता भाभी ने ब्लू बिकिनी पहनकर लगाई पूल में छलांग

ऐसी और स्टोरीज देखें