प्रियंका झा
Jan 25, 2023
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को फर्स्ट डे बंपर ओपनिंग मिली है।
Credit: Timesnow Hindi
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म की तबातोड़ कमाई पर पठान की वजह से लगा ब्रेक।
Credit: Timesnow Hindi
अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है।
Credit: Timesnow Hindi
थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म वारिसु पर भी असर पड़ा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली।
Credit: Timesnow Hindi
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पठान की वजह से फिल्म को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Credit: Timesnow Hindi
साउथ स्टार अजीत की फिल्म थुनिवु की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। पठान की वजह से फिल्म को थिएटर्स पर स्क्रीन नहीं मिल रही हैं।
Credit: Timesnow Hindi
साउथ सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) की नई फिल्म ननपाकल नेराथू मयक्कम को भी पठान की वजह से नुकसान झेलना पड़ेगा।
Credit: Timesnow Hindi
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इस फिल्म को पठान से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।
Credit: Timesnow Hindi
जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स