Suicide करने से पहले Malaika Arora के पिता ने दोनों बेटियों को किया था कॉल

Poonam Shukla

Sep 12, 2024

​मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड ​

मलाइका अरोड़ा के पिता ने 11 सितंबर 2024 को सुसाइड कर लिया था।

Credit: instagram

आज हुआ अंतिम संस्कार​

आज मलाइका अरोड़ा के पिता का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जहां सितारों का आना-जाना लगा हुआ है।

Credit: instagram

​पुलिस की जांच जारी​

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है की मलाइका अरोड़ा के पिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया था।

Credit: instagram

​दोनों बेटियों को कॉल​

मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को कॉल किया था।

Credit: instagram

​छठी मंजिल से छलांग​

मलाइका अरोड़ा के पिता ने 9 बजे अपने घर की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी। वही पिता ने पहले दोनों बेटी से बात की थी।

Credit: instagram

​मैं थक गया हूं​

अनिल मेहता ने मलाइका और अमृता को कॉल कर कहा था कि मैं थक गया हूं।

Credit: instagram

कब हुआ था तलाक

मलाइका 11 साल की थी तो अनिल मेहता और जॉयस पॉलीकार्प का तलाक हो गया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाइफ में एक बार जरूर देखें गुरुदत्त की ये सदाबाहर, जिंदगी हो जाएगी सेट

ऐसी और स्टोरीज देखें