Jul 13, 2023
'बिदाई' एक्टर अंगद हसीजा ने भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को छुपाकर रखा था।
Credit: Instagram
अविनेश रेखी ने साल 2010 में शादी रचाई थी, ऐसे में उन्होंने करियर के चलते इस बात को छुपाकर रखा था।
जोधा अकबर फेम परिधी शर्मा ने बयान दिया की उनको सीरियल के सेट आर्डर दिया गया था की वो अपनी शादी की बात छुपाकर रखें।
सीरियल महाभारत में कर्ण का किरदार निभा चुके अहम शर्मा ने सभी के अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी।
रियलिटी शो लॉकअप के विनर मुनव्वर फारूकी ने ये खुलासा किया था की उनकी एक बीवी और बच्चा भी है। हालाँकि दोनों का अब तलाक हो चुका है।
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके गौतम विज ने भी शो में खुलासा किया था की वो शादीशुदा हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स