Jul 13, 2023

करियर के खातिर इन टीवी सितारों ने छुपाई अपनी शादी, नहीं लगने दी सालों तक खबर

TNN Entertainment Desk

अंगद हसीजा

'बिदाई' एक्टर अंगद हसीजा ने भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को छुपाकर रखा था।

Credit: Instagram

अविनेश रेखी

अविनेश रेखी ने साल 2010 में शादी रचाई थी, ऐसे में उन्होंने करियर के चलते इस बात को छुपाकर रखा था।

Credit: Instagram

परिधी शर्मा

जोधा अकबर फेम परिधी शर्मा ने बयान दिया की उनको सीरियल के सेट आर्डर दिया गया था की वो अपनी शादी की बात छुपाकर रखें।

Credit: Instagram

अहम शर्मा

सीरियल महाभारत में कर्ण का किरदार निभा चुके अहम शर्मा ने सभी के अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी।

Credit: Instagram

मुनव्वर फारूकी

रियलिटी शो लॉकअप के विनर मुनव्वर फारूकी ने ये खुलासा किया था की उनकी एक बीवी और बच्चा भी है। हालाँकि दोनों का अब तलाक हो चुका है।

Credit: Instagram

गौतम विज

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके गौतम विज ने भी शो में खुलासा किया था की वो शादीशुदा हैं।

Credit: Instagram

परिधी शर्मा

जोधा अकबर फेम परिधी शर्मा ने बयान दिया की उनको सीरियल के सेट आर्डर दिया गया था की वो अपनी शादी की बात छुपाकर रखें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दर्शकों की आँखों में आंसू देकर इन 10 फिल्मों ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें