Jan 14, 2023

Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स को बिना वोटिंग कर दिया गया था बाहर, फैंस रह गए थे सन्न​

प्रियंका झा

कविता कौशिक

कविता कौशिक बिग बॉस 15 में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने खुद से शो को छोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने बिग बॉस में जाना अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कहा था।

Credit: social-media

​मधुरिमा तुली

मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को पैन से मारा था जिसकी वजह से उन्हें घर से बेघर किया गया था। उनकी इस हरकत पर बिग बॉस से लेकर सलमान खान तक ने खूब फटकार लगाई थी।

Credit: social-media

साजिद खान

रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान भी घर से बेघर हो सकते हैं। अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Credit: social-media

अब्दू रोजिक

अब्दू रोजिक अपने काम की कमिटवेंट की वजह से एक बार फिर घर से एलिमिनेट हो चुके हैं।

Credit: social-media

​उमर रियाज

अपने एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से उमर रियाज को घर से एग्जिट होना पड़ा था

Credit: social-media

​अफसाना खान

अफसाना खान ने बिग बॉस के घर में खुद को मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें घर से जाने के लिए कहा गया था।

Credit: social-media

​प्रियंका जग्गा

प्रियंका जग्गा को अपने रूर्ड और एरोगेंट बिहेवियर की वजह से सलमान खान ने घर से बाहर कर दिया था।

Credit: social-media

​डॉली बिंद्रा

बिग बॉस हाउस में अपने हिंसक रवाई की वजह से डॉली बिंद्रा घर से बेघर हो गई थी। समीर सोनी से उनकी लड़ाई हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा था।

Credit: social-media

​देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस 13 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी पीठ की चोट की वजह से शो को अलविदा कह दिया था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: Tina Datta जब थीं जॉबलेस, डिप्रेशन से मारपीट तक की कहानी