Bigg Boss 16 से निकलने के बाद घर में सुंबुल का हुआ ग्रैंड वेलकम, छोटी बहन ने खुशी से गोद में उठाया

प्रियंका झा

Feb 5, 2023

ट्रॉफी जीतने से चुकी सुंबुल

सुंबुल फिनाले वीक से पहले एलिमिनेट हो गईं। सुंबुल ने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती। लेकिन अपने फैंस का दिल जरूर जीता है।

Credit: instagram

सुंबुल का हुआ ग्रैंड वेलकम

सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 के बाहर हो चुकी हैं। एक्ट्रेस का घर पर जोरदार स्वागत हुआ।

Credit: instagram

सुंबुल की फोटो हुईं वायरल

सुंबुल की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस हाथों में फूलों का बुके पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

बहन ने खुशी से उठाया गोद में

इस फोटो में सुंबुल की छोटी बहन शाजिया ने उन्हें गोदमें उठाया है। सुंबुल अपनी बहन से खास बॉन्ड शेयर करती हैं।

Credit: instagram

वाइट गाउन में सुंबुल लगीं खूबसूरत

सुंबुल का घर पर जोरदार स्वागत हुआ। एक्ट्रेस वाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

Bigg boss में उतार- चढ़ाव भरी थी जर्नी

सुंबुल महज 19 साल की हैं। बिग बॉस के घर में उनकी जर्नी काफी उतार- चढ़ाव भरी रही हैं।

Credit: instagram

पापा के साथ नजर आईं सुंबुल

सुंबुल इस फोटो में अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के पिता उन्हें घर के बाहर लगातार सपोर्ट कर रहे थे।

Credit: instagram

फैमिली टाइम

सुंबुल इस फोटो में अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। सुंबुल अपने परिवार के बेहद करीब है।

Credit: instagram

इमली से मिली थी पहचान

सुंबुल को टीवी सीरियल इमली से घर-घर में पहचान मिली थी। एक्ट्रेस कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चक दे गर्ल चित्राशी रावत ने ध्रुव आदित्य से की शादी, फोटो हुईं वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें