Feb 5, 2023

प्रियंका का लुढ़का सिक्का तो MC स्टैन का बोलबाला, Bigg Boss 16 के Top 5

Medha Chawla

सीजन 16 का फिनाले

बिग बॉस 16 कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। 12 फरवरी को शो का फिनाले होगा और इसी के साथ दर्शकों को सीजन 16 का विनर मिल जाएगा।

Credit: instagram

टॉप-5 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के साथ विनर को 21 लाख 80 हजार की प्राइज मनी मिल सकती है। यहां जानें किसका कटा पत्ता और कौन हैं टॉप-5 पॉपुलर कंटेस्टेंट।

Credit: instagram

एमसी स्टैन

बिग बॉस-16 में एमसी स्टैन सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके हैं। पॉपुलैरिटी के मामले में एमसी नंबर-1 हैं।

Credit: instagram

प्रियंका चाहर चौधरी

बिग बॉस के मौजूदा कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चाहर चौधरी का भी नाम टॉप 5 में दूसरे नंबर पर है। प्रियंका अपने गेम प्लान को लेकर कभी भी किसी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करती हैं।

Credit: instagram

शिव ठाकरे

बिग बॉस मराठी के विजेता भी टॉप-5 का हिस्सा है। शिव को सबसे पॉपुलर बिग बॉस-16 कंटेस्टेंट्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: instagram

निम्रत कौर अहलुवालिया

टॉप फाइव के चौथे कंटेस्टेंट में निम्रत का नाम काफी चर्चा में है। शो में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है।

Credit: instagram

अर्चना गौतम

टीवी अभिनेत्री अर्चना गौतम टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में एक अहम दावेदार हैं। उनके गेम प्लान को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Credit: instagram

सुंबुल हुईं बाहर

अब इस वीकेंड शिव, स्टैन और सुंबुल नॉमिनेशन में थीं। लेकिन सुंबुल शो से बेघर हो गई हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Ajay Devgn की लाडली ने फिर 'बॉयफ्रेंड' संग की पार्टी, देखें Nysa Devgn की फोटोज