Dec 2, 2022

BB 16: इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे कम वोट, लेकिन मेकर्स बचा लेंगे!

माधव शर्मा

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी को लोगों ने जमकर वोट्स दिए हैं, उन्हें सबसे ज्यादा 24% वोट मिले हैं।

Credit: Timesnow Hindi

टीना दत्ता (Tina Dutta)

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता जल्द ही शो से बाहर हो सकती हैं क्योंकि उन्हें लगातार दर्शकों के कम वोट मिल रहे हैं। उन्हें 3 % वोट मिले हैं।

Credit: Timesnow Hindi

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

टीवी एक्टर शालीन भनोट को केवल 5% वोट ही मिले हैं। उन्हें अपना गेम बदलने की जरूरत है।

Credit: Timesnow Hindi

शिव ठाकरे (Shiv Thakare)

बिग बॉस मराठी के विजेता शिव ठाकरे को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, उन्हें करीब 23% वोट मिले हैं।

Credit: Timesnow Hindi

साजिद खान (Sajid Khan)

मशहूर डायरेक्टर साजिद खान को सबसे कम वोट मिले हैं, उन्हें केवल 3% लोगों ने ही वोट किया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस के गेम में बाकि कंटेस्टेंट के मुकाबले पिछती नजर आ रही हैं, लेकिन उन्हें करीब 21% वोट मिले हैं।

Credit: Timesnow Hindi

एमसी स्टेन (MC Stan)

रैपर एमसी स्टेम की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है, उन्हें लोगों ने करीब 21% वोट दिए हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: सलमान से लेकर धनुष तक ने लूंगी को बनाया अपना स्टाइल स्टेटमेंट