Feb 7, 2023
बिग बॉस के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी माने जा रहे हैं।
Credit: social-media
प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 का विनर माना जा रहा है। प्रियंका की जर्नी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। उनका सिंगल होकर खेलना लोगों को काफी पसंद आया।
Credit: social-media
शिव ठाकरे मराठी बिग बॉस के विनर रह चुके हैं। उनका भी इस शो को जीतने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। उनकी मंडली को लोगों ने काफी पसंद किया। उन्हें यारों का यार कहा गया।
Credit: social-media
एमसी स्टैन की जर्नी लोगों को काफी पसंद आई। एमसी का रियल साइड और ईमानदारी लोगों ने खूब पसंद किया।
Credit: social-media
अर्चना गौतम शुरुआत से ही अपने मुद्दे रखती आई हैं। शो को देखकर ऐसा लगा कि घर के सारे मुद्दे उनके ही रहे हैं।
Credit: social-media
शालीन भनोट ने शो में अपने सारे शेड दिखाए। टीना दत्ता से प्यार को लेकर वह काफी ट्रोल हुए। इसके अलावा उनकी ओवर एक्टिंग की भी काफी चर्चा हुई।
Credit: social-media
बिग बॉस 16 की टीआरपी इस बार काफी अच्छी रही। अच्छी टीआरपी की वजह से ही शो को एक महीने का एक्सटेंशन मिला।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More