Jan 29, 2023

भले ही नहीं जीता शो, लेकिन ये हैं Bigg Boss के इतिहास के रियल मास्टर माइंड

Priyanka Jha

tina datta

टीना दत्ता बिग बॉस 16 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट थीं। एक्ट्रेस को फराह खान ने वीकेंड पर मास्टर माइंड का टैग दिया था।

Credit: instagram

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे को फैंस और घरवाले कई बार मास्टर माइंड का टैग दे चुके हैं। शिव बिग बॉस 16 जीतने के प्रमुख दावेदार है।

Credit: instagram

मनु पंजाबी

मनु पंजाबी बिग बॉस 10 के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे। एक्टर को उस सीजन का मास्टर माइंड कहा गया था।

Credit: instagram

विकास गुप्ता

विकास गुप्ता बिग बॉस के तीन सीजन में आए थे। विकास को उनकी प्लानिंग और प्लाटिंग के लिए जाना जाता है।

Credit: instagram

अली गोनी

बिग बॉस 14 में अली गोनी को फैंस और घरवालों ने मास्टर माइंड का टैग दिया था।

Credit: instagram

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था। करण ने भले ही शो नहीं जीता। लेकिन गेम में बने रहने के लिए उनकी प्लानिंग जबरदस्त थी। इसलिए उन्हें घरवालों ने मास्टर माइंड का टैग दिया था।

Credit: instagram

हिना खान

बिग बॉस 11 में हिना खान स्ट्रांग कंटेस्टेंट थी। एक्ट्रेस ने अपने गेम से लोगों का दिल जीत लिया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सालों से रूकी पड़ी कैटरीना -आलिया की फिल्म पर शुरू होगा काम, जोया अख्तर से मिलने पहुंचीं एक्ट्रेसेस

ऐसी और स्टोरीज देखें